FEATUREDFoodHealthफिटनेस फंडा

Health Tips- Kaddu Ka juice: बढ़ी हुई तोंद वाले पीएं कद्दू का जूस, Blood Purifier सहि‍त वेट लॉस में फायदेमंद, ऐसे बनाएं

Kaddu Ka juice: बढ़ी हुई तोंद वाले पीएं कद्दू का जूस, Blood Purifier सहि‍त वेट लॉस में फायदेमंद है। हमारी प्रकृति में कई सारे फल और सब्जी मौजूद जिनके आगे महंगी दवाइंया भी मत्था टेक देती हैं. इसी में से एक है पेठा जिसे सफेद कद्दू भी कहा जाता है. ये प्रोटीन, आयरन, जिंक, कैल्शियम और फॉस्फोरस बहुत अच्छा सोर्स माना जाता है. सफेद कद्दू या फिर कहें पेठे को कई लोग सब्जी के रूप में खाते हैं तो कई जगह इसकी मिठाई बनती है. क्या आप जानते हैं रोज सुबह सफेद कद्दू का जूस पीने से शरीर को कई सारे फायदे होते हैं. आइए जानते हैं रोज सुबह सफेद कद्दू का जूस क्यों पीना चाहिए.

1. वेट लॉस में फायदेमंद

सफेद कद्दू में भरपूर मात्रा में कैलोरी, फाइबर और पानी होता है. इसका जूस पीने से पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है और भूख भी ज्यादा नहीं लगती है. अगर आपकी भी तोंद बाहर निकल रही है तो अपनी डाइट में सफेद कद्दू का जूस जरूर शामिल कर लें.

2. बॉडी डिटॉक्स

सफेद कद्दू में ऐसे पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जिससे शरीर के सारे टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं और खून साफ होता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक होता है.

Back to top button