हनुमान जी की शोभा यात्रा स्वागत 38 वर्षों की पारिवारिक परंपरा को जारी रखा
हनुमान जी की शोभा यात्रा स्वागत 38 वर्षों की पारिवारिक परंपरा को जारी रख
कटनी। वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू एवम पार्षद प्रियंका पैरवी बिट्टू द्वारा अपने परिवार के द्वारा जारी रखी गई 38 वर्ष पुरानी परंपरा को जारी रखा गया, घंटाघर रामलीला कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होकर हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकालते हैं और दशहरे जुलूस में सम्मिलित होते हैं जिस शोभा यात्रा का बिट्टू परिवार द्वारा गत 38 वर्षों से स्वागत किया जा रहा है जिसे जारी रखा गया स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से संजय कछवाहा,कमल खूबचंदानी, कैलाश चेतवानी,विक्की सौम्यानी, रतन सिंह परिहार,अजय तीतबिरासी, प्रकाश भाटिया आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।