katniLatest

चलती ट्रेन मे महिला का पर्स छीनने बाले आरोपी क़ो जीआरपी ने गिरफ़्तार किया

चलती ट्रेन मे महिला का पर्स छीनने बाले आरोपी क़ो जीआरपी ने गिरफ़्तार किया

कटनी। रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एव पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरी. अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना रीवा के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी. अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है। आज दिनांक को थाना जीआरपी कटनी एवं रीवा का स्टाफ द्वारा स्टेशन भ्रमण कर रेल्वे स्टेशन कटनी में चोरी हुए अपराध की विवेचना थाना प्रभारी रीवा को देख कर जिला छत्तीसगढ कोरिया रवाना किया गया था। जहां आरोपी विशाल रजक पिता महेश रजक उम्र 24 वर्ष निवासी रेलवे क्वार्टर कटोरा के पीछे थाना पटना जिला कोरिया का मिला जिसे थाना हाजा के अपराध में पूछताछ की गई। जो दिनांक 26.01.24 के रेलवे स्टेशन कटनी पर धीरे धीरे चल रही ट्रेन प्रयागराज से मुम्बई जाने वाली साकेत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही महिला ममता सिंह पति श्री मनोज कुमार सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी मझगवां गोहदपुर दुर्गा वंसल कोटा स्टोर के पीछे थाना नाका जिला अयोध्या लेडीस पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग जाना बताया जो आरोपी के कब्जे से एक काले रंग का पर्स नगदी 10,000/- रुपये एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल, सोने की झुमकीयां, सोने की 2 अंगुठियां कुल कीमती 1,59,452/- रुपये का मशरुका जप्त किया जाकर थाना हाजा के अप.क्र. 72/24 धारा 379 भादवि मे उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। इस कार्य मे लगे अधि. कर्म. को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल द्वारा नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है। निरीक्षक अरूणा वाहने, उप. निरी. आर.एस. ठक्कर, प्र. आर. 293 रघुराज सिंह परमार, आर.364 निशांत पाठक, आर. 574 नवाब पटवा, आर. 462 अभिषेश सिंह, म.आर. 78 आकृति मिश्रा की अहम भूमिका रही।

Back to top button