फोर्ब्स टॉप-100 • इनमें कटनी के मोहित बालानीशामिल
फोर्ब्स टॉप-100 • इनमें कटनी के मोहित बालानीशामि
डिजिटल स्टार्स में मप्र के 4 नाम
कटनी – फोर्ब्स ने मंगलवार को इंडिया के टॉप-100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट जारी की, जिसमें देशभर के 100 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को उनके काम और प्रभाव के आधार पर जगह दी गई है। लिस्ट में मप्र के 4 इन्फ्लुएंसर्स भी शामिल हैं, जिन्होंने अलग पहचान बनाई है। मप्र से सबसे ऊंची रैंक 68वीं पर भोपाल के टेक इन्फ्लुएंसर नमन देशमुख हैं। इन्हें इस साल बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन का अवॉर्ड भी मिल चुका है। कटनी के मोहित बालानी 85वीं रैंक पर हैं, जो स्मार्टफोन रिव्यू में खास पहचान रखते हैं। इंदौर के उज्जवल पहावा 89वीं रैंक पर हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए फाइनेंशियल एडवाइस देते हैं। सिवनी के गांव उगली के शिवम पटले 93वीं रैंक पर हैं। शिवम 2019 से टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी सरल भाषा में लोगों तक पहुंचा रहे हैं। आपको बता दें की कटनी क़े मोहित बालानी प्रतिष्ठित व्यवसायी समाजसेवी बिहारी बालानी क़े पुत्र है उनकी इस सफलता पर परिवार जनो मित्रो ने हर्ष व्यक्त किया है
You must be logged in to post a comment.