katniमध्यप्रदेश

फोर्ब्स लिस्ट में कटनी की शान, मोहित की उपलब्धि पर शहर गौरवान्वित

...

कटनी। फोर्ब्स लिस्ट में कटनी की शान, मोहित की उपलब्धि पर शहर गौरवान्वित है। फोर्ब्स ने मंगलवार को इंडिया के टॉप-100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट जारी की, जिसमें देशभर के 100 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को उनके काम और प्रभाव के आधार पर जगह दी गई है। लिस्ट में मप्र के 4 इन्फ्लुएंसर्स भी शामिल हैं, जिन्होंने अलग पहचान बनाई है। मप्र से सबसे ऊंची रैंक 68वीं पर भोपाल के टेक इन्फ्लुएंसर नमन देशमुख हैं।

बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन का अवॉर्ड भी मिल चुका है

 

इन्हें इस साल बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन का अवॉर्ड भी मिल चुका है। कटनी के मोहित बालानी 85वीं रैंक पर हैं, जो स्मार्टफोन रिव्यू में खास पहचान रखते हैं। इंदौर के उज्जवल पहावा 89वीं रैंक पर हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए फाइनेंशियल एडवाइस देते हैं।

सिवनी के गांव उगली के शिवम पटले 93वीं रैंक पर

सिवनी के गांव उगली के शिवम पटले 93वीं रैंक पर हैं। शिवम 2019 से टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी सरल भाषा में लोगों तक पहुंचा रहे हैं। आपको बता दें की कटनी क़े मोहित बालानी प्रतिष्ठित व्यवसायी समाजसेवी बिहारी बालानी क़े पुत्र है उनकी इस सफलता पर परिवार जनो मित्रो ने हर्ष व्यक्त किया है

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button