ट्रेन से गिर कर घायल हुए युवक को डायल 100 वाहन ने पहुंचाया अस्पताल
कटनी। सिंगरोली=कटनी रेलखंड पर बड़वारा थाना अंतर्गत सलहना स्टेशन के पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गिर कर घायल हुए 23 वर्षीय अज्ञात युवक की डायल 100 वाहन ने मदद करते हुए अस्पताल पहुंचा कर जान बचाई है। डायल 100 कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि कटनी के थाना बड़वारा क्षेत्र के सलहना रेल्वे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गिर कर घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 09 अक्टूबर को प्रातः 06:29 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बड़वारा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक सुशील दुबे तथा पायलेट वीरेंद्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर बताया की शक्ति पुंज एक्सप्रेस से कटनी से ब्यौहारी जा रहा युवक रात्रि में ट्रेन से गिर कर घायल हो गया था। डायल-112/100 जवान घटना स्थल से घायल युवक को स्ट्रेचर पर लेकर आये एवं एम्बुलेंस से घायल को अस्पताल पहुंचाया।