कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 13 सितंबर को लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के कर्मचारियों को शिक्षक एवं अन्य संवर्ग की तरह उच्च पद का लाभ दिया जाने हेतु श्रीमान संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री प्राचीश जैन जबलपुर संभाग को ज्ञापन सौंपा गया ओर बताया गया जिसके संबंध में जनजातीय कल्याण विभाग भोपाल मध्य प्रदेश शासन ने आदेश जारी कर दिया है वर्तमान में कार्यवाही प्रचलन में हैं अतः शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को भी उच्च पद के लाभ अन्य संवर्ग की तरह दिया जाए ज्ञापन सौपने मे राकेश जासूजा कार्यकारि अध्यक्ष अजय गौतम आशीष कोरी मनोज श्रीवास हरीश धर्मेन्द्र नीलेश अजमुद्दीन शत्रुघन मोहित बर्मन मनोज सतीश पटेल दीपक चांद वानि आशीष शर्मा कमलेश बर्मन सौरभ सिंह रामनरेश यादव भूपत सैम अनूप पांडे सुभाष महोबिया पदमकांत पटेल अविनाश प्यासी वर्षा देशमुख आशा केवट उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे