
DA: 7वें वेतन आयोग की सौगात, केंद्र सरकार ने DA में 12% की बढ़ोतरी को दी मंजूरी; 1 जुलाई से लागू, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देशभर के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) में 12% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ा हुआ DA 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। इस फैसले से 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा मिलेगा।
DA: 7वें वेतन आयोग की सौगात, केंद्र सरकार ने DA में 12% की बढ़ोतरी को दी मंजूरी; 1 जुलाई से लागू
अब DA 62%
IPL को मिला नया हीरो! 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शतक से किया सबको हैरान
इस बढ़ोतरी के बाद DA की दर 50% से बढ़कर 62% हो जाएगी। महंगाई के बढ़ते स्तर को देखते हुए यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकार पर इससे लगभग ₹15,200 करोड़ का वार्षिक वित्तीय भार पड़ेगा।
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
इस बढ़ोतरी से हर स्तर के कर्मचारियों के वेतन में फर्क पड़ेगा। कुछ अनुमानित आंकड़े इस प्रकार हैं:
मूल वेतन (₹) नया DA (₹) मासिक लाभ (₹)
₹18,000 ₹11,160 ₹2,160
₹25,000 ₹15,500 ₹3,000
₹44,900 ₹27,838 ₹5,388
₹1,44,200 ₹89,404 ₹17,304
IPL को मिला नया हीरो! 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शतक से किया सबको हैरान