उपभोक्ता उत्थान संगठन मिलावट के खिलाफ कराएगा कार्रवाई

कटनी। अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन का दिवाली मिलन राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रदेश सचिव राजेश बहरे के निवास स्थान पर बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हरिशंकर शुक्ला का स्वागत राजेश बहरे के द्वारा शाल श्रीफल माला पहना कर किया गया। बाजार में जो मिलावट चल रही है आने वाले समय में उपभोक्ता संगठन इस पर बड़ी कार्रवाई करेगा इस संबंध में हरिशंकर शुक्ला के द्वारा वह चर्चा की गई एवं उनके निर्देशन पर रूपरेखा तैयार की गई संगठन के सभी पदाधिकारी सभा में उपस्थित थे उनके द्वारा स्कूलों में, नर्सिंग होम में और बाजारों में जो मिलावटी सामान मिल रहा है उस संबंध में जानकारी दी गई जैसा कि हमेशा से उपभोक्ता संगठन मिलावट के खिलाफ कार्रवाई करता हुआ आया है इस तरह से आगे भी कड़ी कार्रवाई होगी संगठन का घोष वाक्य शुद्ध के लिए युद्ध इस पर अमल किया जाएगा संगठन के सभी अधिकारी सदस्यों को शुक्ला जी के द्वारा निर्देशित किया गया।
पीतांबर भैरवानी, ओ पी दुवे, सुमन सैनी, डॉक्टर एस ए खान, अनंत तिवारी, मोहम्मद अहमद, चंचल गुप्ता, उमा बहरे, सीमा लहरिया, रीना कुचिया, आशा सुहाने, हेमलता डेंगरे, आशा, प्राची बहरे, सीमा रैकवार, अलका गुप्ता, शुभम डेंगरे आदि सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष श्रीमती उमा बहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।







