कटनी। उपनगरीय क्षेत्र बंगला लाइन में पट्टे पर मिली एक जमीन को विक्रय करने की शिकायत तहसीलदार से की गई है। शिकायतकर्ता विजय चांदवानी ने बताया कि वह बंगला लाइन बाबा नारायण शाह वार्ड माधवनगर का निवासी है। यहां मदन मोहन चौबे वार्ड निवासी गोवर्धन दास गेलानी पिता रामचंद गेलानी को मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय नजूल जमीन जिसका शीट नंबर 7, खसरा नंबर 113 एवं 114 जिसका कुल रकबा 3600 वर्गफुट है जो कि बंगला लाइन बाबा नारायण शाह वार्ड कटनी में स्थित है का पट्टा वर्ष 1986 मे रहवासी उपयोग हेतु दिया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि गोवर्धन दास द्वारा बिना किसी हक व अधिकार के उपरोक्त रहवासी पट्टे का दुरूपयोग करते हुए अजय सिन्धी पिता राजकुमार सिन्धी, मनोज कुमार पुरूषवानी पिता राजकुमार पुरूषवानी जो कि संतकवर राम वार्ड कटनी के निवासी है को विक्रय कर भारी भरकम रकम प्राप्त किया है जो कि मध्य प्रदेश शासन के साथ धोखाधड़ी है। शिकायतकर्ता ने इस मामले की त्वरित जांच करते हुए अवैध रूप से शासकीय संपत्ति/भूमि का विक्रय रोकने तथा ऐसा करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।