Latestमध्यप्रदेश
CM Help line सीएम हेल्पलाइन की जारी प्रदेश रैंकिंग में कटनी जिले को द्वितीय स्थान, SP के प्रयासों की सराहना
सीएम हेल्पलाइन की जारी प्रदेश रैंकिंग में कटनी जिले को द्वितीय स्थान

CM Help line कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सीएम हेल्पलाइन की जारी प्रदेश रैंकिंग में कटनी जिले को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
कटनी का कुल वेटेज 55.58 रहा जो छिंदवाड़ा के बाद दूसरा नम्बर था। यह बाकी अन्य सभी जिलों में सर्वाधिक था। बता दें कि प्रतिमाह प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की सभी जिलों की ग्रेडिंग जारी की जाती है इस सिलसिले में अप्रैल मई माह की ग्रेडिंग में कटनी पुलिस शिकायतों के निराकरण में अव्वल है।