katniLatest

चलती बाइक के चके बीच सड़क घुस गए, पहली बारिश मे ही खुल गयी सीवर लाइन की पोल

चलती बाइक के चके बीच सड़क घुस गए, पहली बारिश मे ही खुल गयी सीवर लाइन की पोल

कटनी – कल शहर मे मानसून की पहली बारिश मे ही सीवर लाइन की पोल खुल गयी। शहर क़े कई इलाकों मे आम जनता सीवर लाइन से परेशान हो रही है। जगह जगह कीचड और मिट्टी तथा रोड धंसने से लोग घरों क़े सामने तक निकल नहीं पा रहे। आधार काप क्षेत्र मे तो सीवर लाइन क़े काम होने क़े बाद रोड तो बना दी गयी लेकिन रोड इतनी कमजोर रही की चलते चलते एक मोटर सायकल रोड मे ही धंस गई। ऐसी एक नहीं ऐसी कई तस्वीरें शहर भर से सोशल मिडिया मे आम जनता द्वारा शेयर की जा रहीं हैं।

Back to top button