Latest

Irctc Specia Thali : उंगली, कनखजूरा, ब्लेड के बाद अब वंदे भारत ट्रेन में यात्री को परोसा कॉकरोच

Irctc Specia Thali : उंगली, कनखजूरा, ब्लेड के बाद अब वंदे भारत ट्रेन में यात्री को परोसा कॉकरोच

...

Irctc Specia Thali : उंगली, कनखजूरा, ब्लेड के बाद अब वंदे भारत ट्रेन में यात्री को परोसा कॉकरोच  देश की प्रीमियम ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री को परोसे गए भोजन में काॅकरोच निकलने का मामला सामने आया है।

वाकया भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में मंगलवार को घटित हुआ, जिसकी शिकायत संबंधित यात्री के स्वजन द्वारा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रेल मंत्री समेत आईआरसीटीसी से भी की गई।

शिकायत के दो दिन बाद अब आईआरसीटीसी ने खाना परोसने वाली फर्म पर जुर्माना लगाते हुए यात्री से माफी मांगी है।

 

इसे भी पढ़ें-  Jaivik Sabji Nursery : ग्राम लिगरी में जैविक सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण आयोजित
Show More
Back to top button