FEATUREDLatestराष्ट्रीय

अनुज का एनकाउंटर: सुल्तानपुर डकैती कांड के चार आरोपी अभी भी फरार

अनुज का एनकाउंटर: सुल्तानपुर डकैती कांड के चार आरोपी अभी भी फरार

...

अनुज का एनकाउंटर: सुल्तानपुर डकैती कांड के चार आरोपी अभी भी फरार हैं।उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप डकैती कांड में शामिल एक बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ की टीम का उन्नाव के अचलगंज में दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, वहीं दूसरा फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया. मृतक का नाम अनुज प्रताप सिंह है.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप डकैती कांड में शामिल कुछ बदमाश अचलगंज में घूम रहे हैं. इसके बाद एसटीएफ की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने लगे. फिर छिपकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे. ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

अमेठी का रहने वाला था अनुज प्रताप सिंह

मुठभेड़ के दौरान अनुज प्रताप सिंह गोली लगने से घायल हो गया , जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. अनुज प्रताप सिंह अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला था. पुलिस ने अनुज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़ें-  लेबनान में इस्राइली हमले से 31 की मौत, हिजबुल्ला से युद्धविराम समझौते पर संकट

डकैती कांड में शामिल ये बदमाश अरेस्ट

इससे पहले पुलिस ने डकैती कांड में शामिल बदमाश मंगेश यादव को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था. इस डकैती कांड को अंजाम देने वाले अजय को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है. अजय पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था. सुल्तानपुर डकैती केस में पुलिस ने अब तक 5 बदमाशों को अरेस्ट किया है, जिनके नाम अरविंद, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला हैं.

28 अगस्त को ज्वैलरी शॉप में की थी डकैती

बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार स्थित ओम ऑर्नामेंट में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश हथियारों से लैस थे. सभी ने चेहरे ढक रखे थे. हथियार के बल पर बदमाशों ने दुकान से सोने और हीरे के आभूषण लूट लिए थे. इसके बाद पुलिस ने सभी बदमाशों पर एक-एक लाख का इनाम रखा था.

पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के मालिक को किया गिरफ्तार

पुलिस की छापेमारी में लूटे गए 2.7 किलोग्राम हीरे-सोने के आभूषण बरामद हो गए हैं. जिस बोलेरो गाड़ी से बदमाश आए थे, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के मालिक त्रिभुवन कोरी को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरार चल रहे सभी बदमाशों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button