जिम vs प्रोटीन पावडर: 28 हजार रुपये के विवाद में जिम ट्रेनर पर किडनैपिंग का आरोप
जिम vs जिम का प्रोटीन पावडर: 28 हजार रुपये के विवाद में जिम ट्रेनर पर किडनैपिंग का आरोप
जिम vs जिम का प्रोटीन पावडर: 28 हजार रुपये के विवाद में जिम ट्रेनर पर किडनैपिंग का आरोप है । स्टेशन रोड पुलिस ने रतलाम के जिम संचालक व ट्रेनर का अपहरण व मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपित जिम ट्रेनर व व्यापारी 32 वर्षीय सुमित पालीवाल पुत्र संतोष पालीवाल निवासी करुणा सागर अपार्टमेंट कनाडिया रोड इंदौर को गिरफ्तार कर लिया। उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया।
न्यायालय ने उसे 26 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार स्थानीय फ्रीगंज रोड स्थित सोलिड जिम के संचालक व ट्रेनर गिरिराज पांचाल निवासी पुखराज कॉलोनी ने जिम ट्रेनिंग में उपयोग किया जाने वाला सप्लीमेंट्री प्रोटीन इंदौर निवासी आरोपित जिम ट्रेनर व व्यापारी सुमित पालीवाल से खरीदा था। इसके उन्हें 28 हजार रुपये सुमित पालीवाल को देना शेष थे।
चार सितंबर को दोस्तों के साथ रतलाम आया
गिरिराज उन्हें रुपये नहीं दे रहा था। इस पर आरोपित सुमित पालीवाल अपने साथियों शानू उर्फ शाहनवाज निवासी आजाद नगर इंदौर, दानिश खान व राहुल निवासी तीन इमली इंदौर तथा अभिषेक उर्फ बाक्सर निवासी इंदौर के साथ चार सितंबर 2024 को रतलाम आया था।
कार में बैठाकर ले गए और 13,800 रुपये मोबाइल से ट्रांसफर करवा लिए
वह कार से फ्रीगंज रोड स्थित गिरिराज की जिम के नीचे पहुंचा और गिरिराज को जिम से नीचे बाहर बुलाकर जबरदस्ती कार में बैठाकर जावरा की तरफ ले गए थे। आरोपितों ने गिरिराज के साथ मारपीट कर उसके मोबाइल फोन से 13 हजार 800 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिया था। इसके बाद वे गिरिराज को रास्ते में छोड़कर भाग गए थे। गिरिराज ने स्टेशन रोड थाने पहुंचकर रिपोर्ट कराई थी। तभी से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी।
साथियों व कार के बारे में पूछताछ
एसपी अमित कुमार के निर्देशन व थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। शनिवार रात पुलिस को पता चला कि सुमित इंदौर में ही है। टीम वहां पहुंची तथा दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर रतलाम लाई। उससे उसके साथियों व घटना में उपयोग की गई कार के बारे में पूछताछ की जा रही है। टीम में एसआइ प्रेमसिंह हटीला, लोकेंद्र सोनी व हर्षल शर्मा शामिल थे।