katniमध्यप्रदेश

निर्धन परिवार की बेटी की शादी का जिम्मा उठाकर समाजसेवी ने पेश की मिसाल,लड़के वालों ने भी मात्र एक रुपए का दहेज के साथ धूमधाम और खुशी के साथ सजाई बारात

निर्धन परिवार की बेटी की शादी का जिम्मा उठाकर समाजसेवी ने पेश की मिसाल,लड़के वालों ने भी मात्र एक रुपए का दहेज के साथ धूमधाम और खुशी के साथ
सजाई बारा
कटनी।। नगर मे छोटी सी उम्र मे एक समाजसेवी बेटी ने नेक कार्य कर एक कन्या की शादी का जिम्मा उठाकर मिसाल पेश की. शादी के दौरान कन्यादान में उपहार दिए. दुल्हन को घरेलू सामान के साथ कुछ रूपय दी.
समाजसेवी बेटी के सहायकों ने बारातियों का स्वागत किया. यह मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले का हैं जहां समाजसेवी, पशु प्रेमी अमिता श्रीवास ने नगर
की ही एक गरीब कन्या की धूमधाम से शादी करवाकर मिसाल पेश की है. सजा-धजा पांडाल, नाचते झूमते बाराती और उनके स्वागत के खड़ा परिवार नजारा कुछ ऐसा ही था. दिव्या का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज अनुसार हुआ. समाजसेवी अमिता श्रीवास बेटी के फेरे में बैठी ओर कन्यादान किया. विवाह पर करीब लाख रुपए से अधिक रुपए खर्च हुए. इस मौके पर पशु प्रेमी अमिता श्रीवास ने कहा, “शास्त्रों में कन्यादान को महादान माना गया है. मेरा सपना था कि मैं जरूरतमन्द कन्याओं की शादी कर उनका घर बसाऊं. ऐसे में दिव्या के हाथ पिले कर मुझे असली खुशी मिली है.” जबकि दिव्या के परिवार के मुखिया ने पुरे परिवार सहित अमिता श्रीवास का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसा लगा जैसे मेरी बेटी नहीं, बल्कि तुम्हारी बहन की शादी है.अमिता की यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव का उदाहरण बन गई है।

Back to top button