कन्हवारा सेक्टर में पिपरहटा को आदर्श ग्राम बनाने बैठक मैं बनी कार्य योजना

कन्हवारा सेक्टर में पिपरहटा को आदर्श ग्राम बनाने बैठक मैं बनी कार्य योजन
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी के अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 3 कन्हवारा में पिपराइटा को आदर्श ग्राम बनाने के लिए स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर में बैठक का आयोजन विकासखंड सामान्य विभाग मिश्र एवं ग्राम सरपंच शिवकुमार पांडे की उपस्थिति मेंकिया गया। जिसमें सर्वप्रथम विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने उपस्थित ग्राम वासियों से ग्राम की विशेषताओं के बारे में जानकारी ली गई तत्पश्चात उन्हें जन अभियान परिषद के द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से आदर्श ग्राम बनाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, नशा मुक्ति, विवाद मुक्ति, स्वच्छता और जैविक कृषि के क्षेत्र में ग्राम वासियों के द्वारा जागरूक होकर कार्य किया जाएगा। उपस्थित ग्राम वासियों ने ग्राम सरपंच शिवकुमार पांडेय के समन्वय से ग्राम को आदर्श बनाने के लिए मिलजुल कर कार्य करने हेतु अपनी सहमत प्रदान की। प्रथम चरण में ग्राम में नौनिहालों में संस्कार पैदा करने की दृष्टि से संस्कार केंद्र का संचालन प्रारंभ करने,ग्राम वासियों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने की दृष्टि से जन सूचना केंद्र का संचालन प्रारंभ करते हुए आगामी अप्रैल माह में ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम उत्सव का आयोजन करने हेतु कार्य योजना बनाई गई। बैठक में नवांकुर संस्था अनुभूति जनजागरण संस्थान के सचिव अवधेश तोमर, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता रामानुज पांडेय, अमित तिवारी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष रामलाल भूमिया सहित ग्रामवासी विनोद कुमार पांडेय, राम जियामन पांडेय, रमैया भुमिया, प्रमोद पांडेय, पंकज तिवारी, लक्ष्मीबाई पांडेय , मुक्ता पांडेय ,शिवम पांडेय ,दिन्नी भूमिया शहर अन्य ग्राम वासियों की विशेष उपस्थिति रही।