रीठी जनपद अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज 13 जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

कटनी।रीठी जनपद क्षेत्र के अध्यक्ष की कार्य प्रणाली से नाखुस 13 जनपद सदस्यों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे अविश्वास प्रस्ताव कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को सौप है आज मंगलवार दोपहर सभी जनपद सदस्य जिसमें केरा बाई लोधी, पार्वती पटेल, शिवकली चौधरी, संतोष पटेल, श्यामा बाई सिंह, रतिलाल रैदास, राजकुमारी यादव, अंजनी देवी, मंजी राजभर, चंदाबाई, संतोष कुमार मांझी, प्रकाश चंद्र साहू, कमलेश कुमार कोल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे थे

जहां उन्होंने बताया जनपद अध्यक्ष कभी समय पर कार्यालय नही पहुँचते, क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर उनकी कोई जिम्मेदारी अभी तक निर्वहन नही की। क्षेत्र की जनता जनपद सदस्यों को इस वजह से ताने मारती है। फोन लगाने पर कोई प्रतिकिया नही देना, जनपद की बैठकों में उपस्थित नही होना सहित अन्य कारणों के चलते 13 जनपद सदस्य कलेक्ट्रेट पहुँचे और अविश्वास प्रस्ताव सौपा है।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा सभी सदस्यों को Nआगे की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत कार्यालय भेजा गया जहा पूरी जानकारी सीईओ शिशिर गेमावत के समक्ष जनपद सदस्यों ने रखी है।