मेरठ। मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग निकट एन एच 58 टोल प्लाजा मोदीपुरम मेरठ स्थित एम एस बी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के संस्थान एम एस बी इंटरनेशनल स्कूल में लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ जन संघ नेता पंडित मलखान सिंह भारद्वाज जी की 43वी पुण्यतिथि के उपलक्ष में हवन यज्ञ पुष्पांजलि व वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ।
लोकतंत्र सेनानी पंडित मलखान सिंह भारद्वाज की 43 वीं पुण्यतिथि पर एम एस बी इंटरनेशनल स्कूल &कॉलेज में किया गया हवन यज्ञ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निवर्तमान राज्यमंत्री पण्डित सुनील भराला जी व भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी जी रहे। पंडित सुनील भराला जी ने बताया कि आज हम सब मेरे पूज्य बाबूजी लोकतंत्र सेनानी पण्डित मलखान सिंह भारद्वाज जी की 43वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं ।
और एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत एम एस बी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के कैंपस में 108 पौधे लगवाए और कॉलेज के स्टाफ व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा वृक्षारोपण कराया उन्होंने बताया पंडित मलखान सिंह भारद्वाज जी ने समाज के उत्थान के लिए उस समय एक एजुकेशनल सोसाइटी का गठन भी किया था और हर घर शिक्षा देने का संकल्प किया था आज हम सब उनके द्वारा किए गए उन महान कार्य को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं और बताया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एन एच 58 से लावड संपर्क मार्ग का नाम लोकतंत्र सेनानी पंडित मलखान सिंह भारद्वाज जी के नाम पर रखा भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा जी ने बताया लोकतंत्र सेनानी पं मलखान सिंह भारद्वाज भाजपा व जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक स्तंभ थे पंडित मलखान सिंह भारद्वाज जी के पिता पंडित दयाराम शर्मा जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे और पंडित मलखान सिंह भारद्वाज जी ने 1974 में सरधना से जनसंघ के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ा था और 1980 में वह जिला परिषद के सदस्य नियुक्त हुए पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी और पण्डित मलखान्ं सिंह भरद्वाज साथ-साथ जनसंघ व भाजपा का कार्य करते थे हम सब उनके दिखाएं रास्ते पर चल रहे हैं आज भाजपा सत्ता में है तो उन्हीं संस्थापक सदस्यों की वजह से है 1975 मे पंडित मलखान सिंह भारद्वाज जी इमरजेंसी में जेल में बंद रहे और कांग्रेस के द्वारा जेल में दी गई यात्नाये झेलीऔर लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष किया मैं उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं भाजपा क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी ने भी पंडित मलखान सिंह भारद्वाज जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एम एस बी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष श्री अजय भारद्वाज जी ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समस्त भारतीयों को वृक्षारोपण करने के लिए कहां है आज के समय में बढ़ती गर्मी और बिगड़ती जलवायु को देखते हुए हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहां की प्रदेश में एक साथ 35 करोड़ वृक्षारोपण करने हैं एम एस बी इंटरनेशनल स्कूल &कॉलेज के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं एम एस बी केंपस व एन एच 58 के बराबर में सड़क किनारे एक-एक पौधारोपण करेंगे और उस पौधे की अपने बच्चों व अपने अभिभावको की तरह रक्षा करेंगे श्री अजय भारद्वाज जी ने एम एस बी ग्रुप के समस्त स्टाफ व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर एम एस बी इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल श्री उमेश कुमार वाइस प्रिंसिपल अर्चना भारद्वाज जनेश्वर शर्मा जी प्रेमचंद जी प्रमोद शर्मा जी चंद्रकेश भारद्वाज हरिओम जाटव अनुज मुदगल विशाल शर्मा नरेश उपाध्याय वन विभाग के जिलाधिकारी कुलदीप कुमार अरुण शर्मा मेपल स्कूल के अध्यक्ष विपिन सिंघल श्रीमती दुर्गेश पालीवाल शिवम भारद्वाज गौरव शर्मा नकुल भारद्वाज अंकुर भारद्वाज डॉ राजीव भारद्वाज वर्षा भारद्वाज रितिका भारद्वाज आदि लोगों उपस्थित रहे ।