Latestमध्यप्रदेश

15 अगस्त तक सभी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा-शिवराज

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अवैध कॉलोनियों के नियमितकरण के संबंध में आयोजित कार्यशाल में कहा कि प्रदेश में अब और अवैध कॉलोनी नहीं बनने दी जाएगी। 15 अगस्त तक सभी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी को वैध करने में कोई बहाना नहीं चलेगा।

सीएम ने कहा कि गुंडों के अवैध निर्माण तोड़ने ही हैं, मैं आदेश दे रहा हूं। किसी की परमिशन की जरूरत नहीं सीधे तोड़ दो, बाद में देखेंगे जो होगा। गुंडों और बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की गरीबों को मकान देने की योजना के लिए एक अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू करें।

मंत्री माया सिंह ने कहा कि पहले महीने में 500 कॉलोनियों को वैध की जाएंगी। इसके लिए 20 प्रतिशत रहवासी देंगे और 80 प्रतिशत नगरीय निकाय देगा। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जो अवैध कॉलोनियों को वैध कर रहा है। मंत्री ने कहा कि नियंत्रण और निर्देशों का दुरुपयोग न हो इसके लिए अब खास ध्यान रखना होगा। अब पैनी निगाह रखी होगी कि कहीं भी अवैध कॉलोनी नहीं बने।

Leave a Reply

Back to top button