भोपाल में सपाक्स की महाक्रांति रैली शुरू, उमड़ी भीड़

भोपाल। जातिगत भेदभाव को खत्म करने व समानता के अधिकार की मांग को लेकर सपाक्स समाज संस्था (सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था) रविवार को शहर के पांच स्थानों से महाक्रांति रैली निकाल रहा है।  इसका आगाज हो चुका है तथा बड़ी संख्या में रैली में लोग शामिल हो रहे है।

प्रदेशभर से आने वाले अनारक्षित वर्ग के लोग रैली की शक्ल में कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां आमसभा होगी। इसमें संस्था विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति घोषित करेगी। इसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी भी भोपाल पहुंच गए है। रैली की जगह पर करीब एक हजार से ज्यादा लोग जुट गए हैं और इसमें लोगों का आना जारी है। रैली के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों सहित शहर के प्रमुख चौराहों को फ्लैक्स, बैनर व पोस्टर से सजा दिया गया है।

Exit mobile version