Sports

टी-20 सीरीज का फाइनलः भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच होगा घमासान

केप टाउन : भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पिछले दो टी-20 मुकाबले के परिणामों ने यह जाहिर होता है कि आज दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने जा रहा है। भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी की। इस मैच में भी बारिश की आशंका बनी हुई है जिसके चलते टॉस महत्वपूर्ण रहेगा।

भारत ने पिछले मैच में अनफिट जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। बुमराह फिट हो चुके हैं और इसके चलते वे प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। युजवेंद्र चहल पिछले मैच में बहुत महंगे साबित हुए थे, इसके चलते उनकी जगह कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिलने की उम्मीद है। कुलदीप यदि पूरी तरह फिट हुए तो ही उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका ने पिछला कप्तान जेपी डुमिनी और हेनरिक क्लासेन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर जीतते हुए सीरीज में बराबरी की थी। चूंकि अब मामला सीरीज जीत का रहेगा, इसके चलते घरेलू टीम क्रिस्टियन जोंकर को मौका नहीं देगी। टीम के समान प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतरने की संभावना है। यदि टीम ने दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया तो डेन पीटरसन की जगह एरोन ‍फंगिसो को मौका मिलेगा। पिछले मैच में अधिकांश समय हलकी बारिश हो रही थी और दक्षिण अफ्रीका को टॉस जीतने का फायदा मिला था। शनिवार को केपटाउन में सुबह और रात को बारिश की आशंका है, इसके चलते टॉस महत्वपूर्ण हो गया है। टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करेगी।

मेजबान टीम का खराब रिकॉर्ड:

दक्षिण अफ्रीका का इस मैदान पर टी20 मैचों में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और वह 8 मैचों में से मात्र 3 मैच जीत पाया है।

भारतीय स्पिन आक्रमण बेअसर: 

भारतीय स्पिनरों ने वनडे में दबदबा बनाते हुए कुल 33 विकेट लिए थे। लेकिन युजवेंद्र चहल दो टी20 मैचों में मात्र 1 विकेट ले पाए हैं।

संभावित टीम 

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, जेजे स्मट्स, जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), डेविड मिलर, फरहान बेहरदीन, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलूकवायो, क्रिस मोरिस, जूनियर डाला, डेन पीटरसन, आरोन फंगिसो

Leave a Reply

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet