SportsFEATUREDLatestक्रिकेट

AUS vs PAK Semifinal, U19 World Cup 2024 अंतिम विकेट के लिए तरस गया पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में किया पराजित

AUS vs PAK Semifinal, U19 World Cup 2024 अंतिम विकेट के लिए तरस गया पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में किया पराजित

...

AUS vs PAK Semifinal आखिरी विकेट और कंगारू टीम ने बनाए 16 रन कुछ ऐसा श्वांसरोधक मुकाबले में पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हार गया। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर भारतीय टीम से होगी.

180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 164 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए थे. उसे 24 गेंदों पर जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. यहीं से सांसें रोक देने वाला रोमांच शुरू हुआ. मगर राफ मैकमिलन (Raf MacMillan) ने नाबाद 19 रन बनाकर पूरी बाजी ही पलट दी.

मैकमिलन का साथ कैलम विडलर (Callum Vidler) ने दिया, जो 9 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तानी गेंदबाज आखिरी ओवर तक मैच विनिंग विकेट लेने के लिए तरसते रहे, लेकिन कंगारुओं ने बाजी मार ली.

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बेहद खराब शुरुआत की और पूरी टीम 179 रनों पर ही सिमट गई. मैच के दौरान पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब दिखी. उन्होंने 79 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे.

इसे भी पढ़ें-  नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास, स्लीमनाबाद की घटना में विशेष पॉक्सो एक्ट न्यायालय ने सुनाया फैसला

इसके बाद अजान अवैस (52) और अराफात मिन्हास (52) ने फिफ्टी जड़कर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 48.5 ओवरों में ऑलआउट होने तक 179 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम स्ट्रेकर ने  9.5 ओवरों में 24 रन देकर सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए.

अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर भारतीय टीम से होगी. यह खिताबी मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को बेनोनी में ही खेला जाएगा. भारतीय टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था.

 

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button