ग्वालियर। एफसीआई (फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया) में वॉचमैन की 212 पोस्ट के लिए एक अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा का पेपर परीक्षा से 18 घंटे पहले शनिवार को परीक्षार्थियों को पेपर आउट कर सॉल्व कराने वाले रैकेट को ग्वालियर-भोपाल एसटीएफ ने गांधी नगर स्थित सिद्धार्थ गेस्ट हाउस से पकड़ लिया है।
एसटीएफ ने 48 परीक्षार्थियों के साथ दो दलालों को भी गिरफ्तार किया है। लेकिन इस दौरान रैकेट का मास्टर माइंड एसटीएफ के हाथ से निकल गया। रैकेट से बरामद पेपर और रविवार को हुई वॉचमैन परीक्षा में दिया पेपर डुप्लीकेट कॉपी है। पकड़े गए परीक्षार्थी बिहार, राजस्थान, यूपी व हरियाणा के हैं।
वॉचमैन की परीक्षा का पेपर आउट करने वाला रैकेट दिल्ली का है। एसटीएफ ने वॉचमैन की परीक्षा का पेपर आउट होने की सूचना शनिवार की रात को एफसीआई के आला अधिकारियों को दे दी थी। पेपर आउट होने की तस्दीक होने के बाद परीक्षा को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ को आशंका है कि इस रैकेट के तार एफसीआई की परीक्षा से जुड़े आला अधिकारियों से जुड़े हैं।
एफसीआई द्वारा वॉचमैन (चौकीदार) की नियुक्ति के लिए एक अप्रैल को दोपहर 11 बजे प्रदेश के ग्वालियर के अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन व सतना में परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा से पहले प्रदेश एसटीएफ को जानकारी मिली कि वॉचमैन की परीक्षा से पहले दिल्ली का रैकेट परीक्षार्थियों को पेपर सॉल्व कराकर बेचने वाला है।
ये पुख्ता सूचना एसटीएफ एडीजीपी व एसपी सुनील शिवहरे को मिली। इसके बाद निरीक्षक एजाज अहमद, चेतन सिंह बैस भोपाल एसटीएफ में निरीक्षक जहीर खान के नेतृत्व में टीम गठित कर रैकेट को पकड़ने का टास्क दिया गया।
गेस्ट हाउस में छापा मार 48 परीक्षार्थियों सहित दो दलाल पकड़े
इंस्पेक्टर एजाज अहमद ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि ये रैकेट परीक्षा से 24 घंटे पहले अन्य राज्यों से परीक्षार्थियों से बुलाकर ग्वालियर में पेपर सॉल्व कराने वाला है। एसटीएफ की टीम ने रैकेट को पकड़ने के लिए शहर के गेस्ट हाउसों, होटलों व धर्मशालाओं पर निगरानी शुरू कर दी।
शनिवार को तीन बजे के लगभग एसटीएफ को पता चला कि शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में स्थित गांधी नगर के सिद्धार्थ गेस्ट हाउस में बाहर के परीक्षार्थी जमा हैं। इसकी तस्दीक होने के बाद एसटीएफ की टीम ने गेस्ट हाउस में छापा मारा और 48 परीक्षार्थियों व दो दलालों को मौके से दबोच लिया।
गेस्ट हाउस में बोलकर सॉल्व करा रहे थे पेपर
गेस्ट हाउस के एक कमरे में 48 परीक्षार्थी जमा थे। इनको दो दलाल हस्तलिखित पेपर सॉल्वर करा रहे थे। एसटीएफ दलाल आशुतोष कुमार व हरीश कुमार निवासी दिल्ली के साथ 48 परीक्षार्थियों को पकड़कर थाने ले आई। एसटीएफ ने सॉल्व किया पेपर बरामद कर लिया है।
गेस्ट हाउस से बरामद पेपर अक्षरश: निकला
रविवार की सुबह 11 बजे ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सतना व सागर के सेंटरों पर सॉल्व करने के लिए दिया गया पेपर और रैकेट से बरामद हस्तलिखित पेपर अक्षरश: निकला।
रैकेट के सरगना की तलाश में दिल्ली गई एसटीएफ
पकड़े गए दलालों व परीक्षार्थियों से पूछताछ में एसटीएफ को पता चला है कि इस रैकेट का सरगना दिल्ली निवासी किशोर कुमार है, जो कार्रवाई के समय दिल्ली में था। एसटीएफ की टीम इसकी तलाश में दिल्ली रवाना हो गई है।
5-5 लाख रुपए सिलेक्शन कराने का ठेका लिया था
पेपर आउट करते हुए पकड़े गए 48 परीक्षार्थियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि इस रैकेट ने वॉचमैन के सिलेक्शन कराने की गारंटी के साथ 5-5 लाख रुपए में सौदा किया था। ये रैकेट पूर्व में भी केंद्रीय विभागों द्वारा आयोजित परीक्षा का पेपर आउट कर सिलेक्शन करा चुका है।
इनका कहना है
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एफसीआई की वॉचमैन परीक्षा के आवेदकों को पेपर आउट करा कर उनसे सॉल्व भी कराए जा रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने ग्वालियर के पड़ाव से 48 आवेदकों और दो दलालों को गिरफ्तार किया है। इस रैकेट के तार और कहां तक जुड़े हुए इसकी जांच की जा रही है।
सुनील शिवहरे,एआईजी, एसटीएफ भोपाल
