युवकों ने दोस्त की हत्या कर शव जलाया, फिर शादी में खूब नाचे, 24 घंटे में पहुंचे हवालात

शिवपुरी: मध्य प्रदेश की शिवपुरी पुलिस ने एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों ने अपने ही एक दोस्त को चाकू से गोद कर मार डाला था. इसके बाद पहचान छुपाने के लिए उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी. यह घटना बीती 28 अप्रैल को अंजाम दी गई थी. दोनों दोस्तों ने पुलिस के सामने कबूल किया की बहन के साथ अवैध संबंधों के शक के चलते हमने अपने दोस्त को पहले बियर पिलाई फिर नशे की हालत में उसका कत्ल किया. उसके बाद पेट्रोल से जला डाला. इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने बुधवार को करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
28 अप्रैल को मिला था हाईवे पर अधजला शव
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि, ”पुलिस ने 28 अप्रैल की शाम को नेशनल हाईवे पर सुजवाया गांव के पास से युवक का शव बरामद किया था. पुलिस ने जिस शव को बरामद किया था वह अधजला था. जिस वजह से उसकी पहचान होना मुश्किल हो रही थी. लेकिन पुलिस की पड़ताल आगे बड़ी तो एक के बाद एक कड़ी जुड़ती गई और पुलिस 24 घंटे के भीतर आरोपियों तक पहुंच गई.”
मुंह बोली बहन के साथ संबंध होने के चलते हत्या
मृतक युवक और आरोपी तीनों आपस में गहरे दोस्त थे. तीनों की इतनी गहरी दोस्ती थी रोज मिलना जुलना था. लेकिन मृतक पर इन दोनों दोस्तों को अपनी मुंह बोली बहन के साथ संबंध होने का शक था और इसी के चलते इन्होंने उसे पार्टी करने की बात कहकर बुलाया और जमकर शराब पिलाई. नशे की हालत में उसे चाकुओं से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. हालांकि इस मामले में एक और पहलू भी सामने आया है और बताया गया है कि किसी एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई है. लेकिन पुलिस ने इस थ्योरी से इनकार किया है.
आरोपी बोले- हमने दोस्त को कई बार समझाया, नहीं माना तो कर दी हत्या
मृतक राहुल चौधरी मकान निर्माण का कारीगर था. उसकी दोस्ती रविंद्र उर्फ बिट्टू परिहार और योगेन्द्र उर्फ छोटू जोशी से थी. राहुल के पड़ोस में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध थे. वहीं आरोपी रविंद्र परिहार उस महिला को अपनी मुंहबोली बहन मानता था. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हमने अपने दोस्त मृतक राहुल चौधरी को कई बार समझाया की बहन के साथ अवैध संबंध खत्म कर दे लेकिन वह नहीं माना. इसलिए उसकी हत्या कर दी.