Latestमध्यप्रदेश

162 करोड़ रुपये का गलत भुगतान पकड़ा, 15 करोड़ की वसूली भी डिप्टी सीएम देवड़ा बोले अब होगी FIR

162 करोड़ रुपये का गलत भुगतान पकड़ा, 15 करोड़ की वसूली भी डिप्टी सीएम देवड़ा बोले अब होगी FIR

MP News वेतन, पेंशन, अनुदान, छात्रवृत्ति सहित अन्य भुगतान में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि अधिकारी की लापरवाही से गलत भुगतान होता है तो दोषी के विरुद्ध FIR कराई जाएगी, इसलिए सतर्कता के साथ काम करें। यह निर्देश उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्त विभाग के अधिकारियों को दिए। विभाग 162 करोड़ रुपये के गलत भुगतान पकड़ चुका है। 15 करोड़ रुपये की वसूली भी की गई है।

जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध FIR

वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा है कि वित्तीय अनियमितताओं पर नियंत्रण के लिए डाटा एनालिसिस समेत इंटेलीजेंस टूल आधारित व्यवस्थाओं को लागू किया है। गलत भुगतान के प्रकरणों में जांच के निष्कर्ष के आधार वित्तीय इंटेलीजेंस सिस्टम में सुधार किया जाए। आहरण एवं संवितरण अधिकारी वित्तीय अनुशासन का पालन करें, सतर्क रहें और संवेदनशीलता के साथ भुगतान संबंधी काम करें। इसमें लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध एफआइआर कराने के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

प्रदेश के 10 लाख से अधिक कर्मचारियों का वेतन, कार्यालयीन व्यय, अनुदान, छात्रवृत्ति आदि शामिल है। विभाग ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों के भुगतानों का विश्लेषण किया । इसमें गलत भुगतान का पहला प्रकरण कलेक्टर कार्यालय इंदौर में सामने आया था। अब तक 162 करोड़ रुपये के गलत भुगतान पकड़े गए और 15 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।

Back to top button