पेट्रोल पंप पर पानी का तड़का: एसीसी कोऑपरेटिव सोसाइटी में शिकायतें बढ़ीं। एसीसी कोऑपरेटिव सोसाइटी के पेट्रोल पंप में पेट्रोल के साथ पानी के निकलने की शिकायत तूल पकड़ते नजर आ रही है।
खलवारा बाजार निवासी किराना व्यापारी सुनील कुमार गुप्ता जिनका प्रतिष्ठान संडे मार्केट में है। विगत दो बार से निरंतर एसीसी पेट्रोल पंप में पेट्रोल के साथ पानी निकलने को लेकर हो रहे हैं परेशान।
पेट्रोल पंप के समीप ही मैकेनिक से हीरो होंडा अपने साधन की टंकी तक उतरवाने की स्थिति हुई निर्मित।
टंकी खोलने के बाद जो पेट्रोल निकाला गया उसे देख ऐसा कहा जा सकता है, कि कोऑपरेटिव सोसाइटी के पेट्रोल पंप में पेट्रोल के साथ पानी की मिलावट बहुत ही धड़ल्ले से हो रही है।
बावजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। साथ ही पीड़ित को भी बड़ा बुरा भला कहते नजर आ रहे हैं।
संबंधित अधिकारी गंभीर विषय को तुरंत संज्ञान में लेंगे तो ऐसे गोरख धंधे करने वालों की कालाबाजारी में अंकुश लगेगा एवं अन्य वाहन चालक इन परेशानियों से बच सकेंगे।