LatestSportsक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

Virat Kohli: 49वां शतक जड़ फैंस को दिया लाजवाब रिटर्न गिफ्ट, कटनी निवासी विराट की चाची आशा कोहली ने यूं दिया भतीजे को आशीर्वाद

Virat Kohli: 49वां शतक जड़ फैंस को दिया लाजवाब रिटर्न गिफ्ट, कटनी निवासी विराट की चाची आशा कोहली ने भतीजे को आशीर्वाद दिया ।आपको बताना जरूरी है कि विराट का कटनी से गहरा नाता है। दरअसल उनके पिता विराट के साथ कटनी में ही रहने आये थे लेकिन बाद में वे दिल्ली शिफ्ट हो गए। विराट का पुश्तेनी घर भी कटनी में है।

asha kohli

उनकी चाची पूर्व महापौर आशा कोहली उसी घर मे रहती हैं। उन्होनें यशभारत डॉट कॉम से बात करते अपने भतीजे की कामयाबी पर खूब आशीर्वाद दिया। आशा कोहली ने बताया कि विराट की चाची होने पर गर्व है।

IMG 20231105 WA0009

उनका बचपन कटनी में भी बीता वे बेहद नटखट हैं पूरे परिवार से जब भी मिलते है तब एकदम सहज होते हैं। करीब 20 साल पहले वह कटनी आये तब करीब 15 दिन यहीं रहे। उनसे यदा कदा बातचीत होती रहती है। भारतवावीसयों को विराट पर गर्व है यह हमारे लिये भी गर्व की बात है।

 

kohli2 1616251551

सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बर्थडे पर फैंस को खास ‘रिटर्न गिफ्ट’ दिया. दुनिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने वो कर दिखाया, जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे थे. विराट ने अपने करियर का 49वां वनडे शतक जड़कर महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

as vs ind kohli
as vs ind kohli

सचिन के साथ शीर्ष पर

अब विराट वनडे फॉर्मेट में शतकों के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान पर ये उपलब्धि हासिल की. विराट आज अपना 35वां जन्मदिन भी मना रहे हैं. उन्होंन जैसे ही कागिसो रबाडा के पारी के 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर निजी स्कोर 100 पर पहुंचाया, स्टेडियम में दर्शकों का शोर तेज हो गया. फिर उन्होंने अपना हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. पूरे स्टेडियम में हैपी बर्थडे टू यू भी गूंजने लगा. विराट ने 119 गेंदों पर ये शतक पूरा किया. रवींद्र जडेजा ने उन्हें गले से लगा लिया।

IMG 20231105 WA0008

इस मामले में भी बराबरी 

विराट ने एक और मामले में सचिन की बराबरी की. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5वां शतक लगाया. इस टीम के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर भी इतने यानी 5 शतक लगा चुके हैं. विराट ने 277 पारियों में अपने 49 वनडे शतक पूरे किए. वहीं, सचिन के नाम 452 वनडे पारियों में 49 शतक दर्ज हैं।

virat kohli vs gautam gambhir sixteen nine

अय्यर के साथ जोड़े 134 रन

कोलकाता में इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वह पारी के छठे ओवर में आउट हुए. रोहित ने 24 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 40 रन बनाए. फिर विराट कोहली शोर के बीच मैदान पर उतरे. विराट ने पहले शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दूसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी ही हो सकी. गिल 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट और श्रेयस अय्यर (77) ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की. अय्यर ने 87 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 77 रन बनाए।

as vs ind kohli
as vs ind kohli

 

वनडे में सबसे ज्यादा रन

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय हैं. उनसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का ही नाम है. सचिन ने इस फॉर्मेट में कुल 18426 रन बनाए हैं. वहीं, 2008 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले विराट ने 13590 से भी ज्यादा रन जोड़ दिए हैं. ओवरऑल मामले में विराट से ऊपर रिकी पॉन्टिंग (13704), कुमार संगकारा (14234) और सचिन तेंदुलकर का नाम है.

anushka virat Douther
anushka virat Douther

Back to top button