अंतराष्ट्रीयFEATUREDLatestराष्ट्रीय

US Presidential Elections Results Live: कमला से काफी आगे निकले ट्रंप, मस्क बोले- अमेरिका ने स्पष्ट बहुमत दिया

...

US Presidential Elections Results Live: कमला से काफी आगे निकले ट्रंप, मस्क बोले- अमेरिका ने स्पष्ट बहुमत दिया,अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. इस बार अमेरिका में मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिप्बलिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच है. ट्रंप अगर जीत हासिल करते हैं तो वो दूसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे. वहीं, अगर कमला हैरिस को जीत मिलती है तो वो पहली बार राष्ट्रपति बनेंगी. अमेरिका में काउंटिंग से जुड़े हर अपडेट्स के लिए आप टीवी9 भारतवर्ष के साथ बने रहिए…

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप

मस्क बोले- अमेरिका ने स्पष्ट बहुमत दिया

एलन मस्क ने एक्स पर कहा, “अमेरिका के लोगों ने आज रात @realDonaldTrump को बदलाव के लिए स्पष्ट जनादेश दिया.

  • 06 Nov 2024 12:04 PM (IST)

    ट्रंप समर्थकों में जश्न

    ट्रंप जैस-जैसे जीत के करीब बढ़ रहे उनके समर्थकों में जोश बढ़ता जा रहा है. ट्रंप ने जैसे ही 250 इलेक्टोरल का आंकड़ा पार किया वैसी ही उनके समर्थकों ने जशन मनाना शुरू कर दिया है.

  • 06 Nov 2024 11:41 AM (IST)

    बहुमत से थोड़ी ही दूर ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप प्रोजेक्शन नतीजों में 251 इलोक्टोरल में आगे चल रहे हैं और 270 के बहुमत के आंकड़े से महज 19 सीटें दूर हैं. वहीं कमला हैरिस 213 पर लीड कर रही हैं.

  • 06 Nov 2024 11:10 AM (IST)

    भारतीय मूल के प्रतिनिधि की जीत

    भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि राउ खन्ना ने अमेरिकी सदन की कैलिफोर्निया सीट का चुनाव जीत लिया है. कैलिफोर्निया से राउ खन्ना ने रिपब्लिकन अनीता चेन को आसानी से हरा दिया. खन्ना पहली बार 2016 में अमेरिकी सदन के लिए चुने गए थे, जब उन्होंने मौजूदा प्रतिनिधि माइक होंडा को हराया था, जो एक अन्य डेमोक्रेट हैं.

  • 06 Nov 2024 11:01 AM (IST)

    अमेरिका चुनाव में हरियाणा जैसा उलटफेर, तेजी से बढ़ रहीं कमला की सीटें

    अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हरियाणा विधानसभा के नतीजों जैसा उलटफेर होता दिखाई दे रहा है. 8 अक्टूबर को आए हरियाणा के नतीजों में जैसे शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बड़ी लीड हासिल कर ली थी, लेकिन धीरे धीरे भाजपा ने कमबैक कर उसे चित कर दिया था. इसी तरह आज जब अमेरिका के चुनाव नतीजे घोषित होने शुरू हुए तो हर तरफ डोनाल्ड ट्रंप की जीत के आंकड़े आने लगे. शुरुआती रुझानों में वो बहुमत के नजदीक पहुंच गए. लेकिन जैसे जैसे वक्त गुजर रहा है, तस्वीर तेजी से बदल रही है. कमला हैरिस ने शानदार कमबैक किया है और अब वो ट्रंप को कांटे की टक्कर दे रही हैं. कमला की सीटें लगातार बढ़ रही हैं और वो 210 तक पहुंच गई हैं, जबकि ट्रंप 230 के नंबर पर अटक गए हैं.

  • 06 Nov 2024 10:41 AM (IST)

    क्या है ताजा हाल?

    अमेरिका चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. ताजा अनुमानों में डोनाल्ड 230 इलेक्टोरल वोट पर आगे चल रहे हैं और डेमोक्रेटिक कैंडिडेट 210 पर जीत रही हैं.

  • 06 Nov 2024 10:10 AM (IST)

    बनी हुई कांटे की टक्कर

    ट्रंप ने जीता उत्तरी कैरोलिना, तो कमला जीत रही न्यू मैक्सिको.

  • 06 Nov 2024 09:51 AM (IST)

    कमला कर रहीं वापसी

    चुनाव में कमला हैरिस तेजी से वापसी करती दिख रही हैं और वह डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीब पहुंच गई हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कमला 179 और 230 इलेक्टोरल पर आगे हैं. बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल की जरूरत होती है.

  • 06 Nov 2024 09:26 AM (IST)

    कौन से राज्य में किसकी जीत?

    कमला हैरिस ने कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैसाचुसेट्स, मैरीलैंड, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, रोड आइलैंड और वर्मोंट सहित कई डेमोक्रेटिक गढ़ों में जीत का दावा किया है.

    दूसरी ओर ट्रंप पारंपरिक रूप से लाल राज्यों में हावी हैं, अलबामा, अर्कांसस, फ्लोरिडा, इंडियाना, केंटकी, लुइसियाना, मिसौरी, मिसिसिपी, मोंटाना, नॉर्थ डकोटा, नेब्रास्का, ओहियो, ओक्लाहोमा, साउथ कैरोलिना, साउथ डकोटा, टेनेसी, टेक्सास, यूटा, वेस्ट वर्जीनिया और व्योमिंग में ट्रंप जीत दर्ज कर रहे हैं.

  • 06 Nov 2024 08:54 AM (IST)

    कोलोराडो चौथी बार हुआ नीला

    कमला हैरिस ने कोलोराडो में जीत दर्ज की है, उन्होंने राज्य के 10 इलेक्टोरल वोट हासिल किए. एक समय में ये स्विंग स्टेट माना जाता था, लेकिन दो दशकों से यहां ब्लू झंडा लहरा रहा है. कोलोराडो के इलेक्टोरल वोट जीतने वाले आखिरी रिपब्लिकन 2004 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश थे.

  • 06 Nov 2024 08:37 AM (IST)

    ट्रंप ने की चार और राज्यों में जीत दर्ज

    रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के अनुमान में चार और राज्यों जीत दर्ज करते दिख रहे हैं. जिसमें अहम राज्यों में से एक टेक्सस भी शामिल है, जबकि डेमोक्रेट कमला हैरिस ने डेलावेयर में जीत हासिल की है, अमेरिकी मीडिया ने कहा कि ट्रंप ने नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा और व्योमिंग में भी जीत हासिल की. ​

  • 06 Nov 2024 07:57 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप ने नेब्रास्का में दो इलेक्टोरल वोट हासिल किए

    डोनाल्ड ट्रंप अपने पिछले दोनों चुनावों से नेब्रास्का में जीतते आए हैं. एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, ट्रंप ने 2016 में नेब्रास्का को 25 फीसद पॉइंट से और चार साल बाद 19 पॉइंट से जीता था. नेब्रास्का में जीतने वाले आखिरी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 1964 में लिंडन बी. जॉनसन थे.

  • 06 Nov 2024 07:30 AM (IST)

    पेंसिल्वेनिया में कमला की जीत

    स्विंग स्टेट में से एक पेंसिल्वेनिया के अनुमानों में कमला हैरिस ने जीत दर्ज कर ली है. CNN के एक सर्वे में पता चला है कि यहां के मतदाताओं ने अबॉर्शन नीति के चलते कमला का समर्थन किया है.

  • 06 Nov 2024 07:22 AM (IST)

    ट्रंप ने मिसौरी और ओक्लाहोमा में लहराया अपना झंडा

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिसौरी और ओक्लाहोमा में भी जीत हासिल कर ली है. जिसके बाद ट्रंप ने 101 इलेक्ट्रॉल के साथ में बढ़त बना ली है और कमला हैरिस के पास 71 इलेक्ट्रॉल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 270 की जरुरत होती है.

  • 06 Nov 2024 07:12 AM (IST)

    कमला हैरिस कर रही इन 4 राज्यों में जीत दर्ज

    अनुमानों के मुताबिक कमला हैरिस वर्मोंट, मैसाचुसेट्स, मैरीलैंड और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में जीत हासिल कर रही हैं.

  • 06 Nov 2024 07:07 AM (IST)

    ट्रंप ने फ्लोरिडा, टेनेसी और अलबामा में जीत हासिल की

    CNN के प्रोजक्शन में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा, टेनेसी और अलबामा में जीत हासिल कर रहे हैं. फ्लोरिडा में 30, टेनेसी में 11 और अलबामा में नौ इलेक्टोरल वोट हैं. 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को जीतने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है.

  • 06 Nov 2024 07:05 AM (IST)

    व्हाइट हाउस के बाहर फिलिस्तीन समर्थकों का प्रदर्शन

    अमेरिकी चुनाव की गिनती हो रही है और व्हाइट हाउस को प्रो-फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है. व्हाइट हाउस के बाहर ब्लैक लाइव्स मैटर प्लाजा के बीच में 50 से ज़्यादा फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी जमा हुए और नारेबाजी की, प्रदर्शनकारियों के एक साइन बोर्ड पर लिखा है, “नो ट्रंप, नो कमला”

    प्रदर्शन कर रहे है लोगों में से एक ने NBC न्यूज़ से कहा, “इस व्यवस्था में एक भी राजनीतिक दल ऐसा नहीं है जो हमारे हितों का प्रतिनिधित्व करता हो. डेमोक्रेट्स भी रिपब्लिकन की तरह ही हमारे हितों के खिलाफ हैं, यह चुनाव नरसंहार पर जनमत संग्रह है.”

  • 06 Nov 2024 06:52 AM (IST)

    कमला हैरिस ने मैसाचुसेट्स और कनेक्टिकट जीता

    उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को मैसाचुसेट्स में जीत हासिल की और बे राज्य में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की दशकों पुरानी जीत का सिलसिला जारी रखा. पिछली बार मैसाचुसेट्स ने रिपब्लिकन उम्मीदवार का समर्थन 1984 में किया था जब मतदाताओं ने रोनाल्ड रीगन के लिए अपना मत डाला था. राष्ट्रमंडल और इसके 11 चुनावी वोट राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट के लिए विश्वसनीय लाभ में से एक बन गए हैं. 2020 में जो बाइडेन ने 65 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल कर डोनाल्ड ट्रंप को आसानी से हरा दिया. राज्य रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों उम्मीदवारों के लिए अभियान नकदी का एक स्थिर स्रोत बन गया है, हालांकि राज्य में प्रचार करने में बहुत कम लोग समय बिताते हैं.उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कनेक्टिकट में जीत हासिल की, जिससे राज्य में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को समर्थन देने की लंबी प्रवृत्ति बढ़ गई और उनके खाते में सात चुनावी वोट जुड़ गए. इस वर्ष लगातार नौवां राष्ट्रपति चुनाव हुआ जिसमें कनेक्टिकट के मतदाताओं ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार का समर्थन किया। राज्य जीतने वाले अंतिम रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज एच.डब्ल्यू. थे.

  • 06 Nov 2024 06:47 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण कैरोलिना और टेनेसी में जीत हासिल की

    वाशिंगटन, छह नवंबर (एपी) पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को दक्षिण कैरोलिना में जीत हासिल की और लगातार तीसरे चुनाव में नौ इलेक्टोरल वोट अर्जित किये.दक्षिण कैरोलिना ने 1976 के बाद से राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के लिए मतदान नहीं किया है, जब डेमोक्रेट जिमी कार्टर – पड़ोसी राज्य जॉर्जिया के गवर्नर – ने पूरे दक्षिण में रिपब्लिकन राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड को हराया था.चार साल पहले, ट्रम्प ने 2016 के अपने प्रदर्शन की बराबरी करते हुए 55 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. राज्य में रिपब्लिकन की सफलता को देखते हुए, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार शायद ही कभी वहां चुनाव प्रचार में समय बिताते हैं. एसोसिएटेड प्रेस ने रात 8:01 बजे ट्रंप को विजेता घोषित किया. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को टेनेसी में जीत हासिल की और रिपब्लिकन राज्य और उसके 11 इलेक्टोरल वोटों को अपनी जीत के कॉलम में बरकरार रखा.

  • 06 Nov 2024 06:45 AM (IST)

    कमला हैरिस ने मैरीलैंड जीता

    उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को मैरीलैंड और उसके 10 इलेक्टोरल वोट जीत लिए. मैरीलैंड एक भारी लोकतांत्रिक राज्य है जो देश की राजधानी के बगल में कई संघीय कर्मचारियों का घर है. राज्य में अश्वेत आबादी लगभग 30 प्रतिशत है, जो गहरे दक्षिण के बाहर किसी भी राज्य का सबसे बड़ा प्रतिशत है.राज्य में डेमोक्रेट्स की संख्या रिपब्लिकन से 2-1 से अधिक है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैरीलैंड में बेहद अलोकप्रिय हैं. 2020 में ट्रंप को महज 32 फीसदी वोट मिले. 1988 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश के बाद से किसी रिपब्लिकन ने राज्य में राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीता है. एसोसिएटेड प्रेस ने रात 8:00 बजे हैरिस को विजेता घोषित किया.

  • 06 Nov 2024 06:42 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रम्प ने मिसिसिपी जीता

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मिसिसिपी जीत ली, उन्होंने राज्य के छह चुनावी वोटों पर दावा किया और रिपब्लिकन के लिए लंबी जीत का सिलसिला जारी रखा.मिसिसिपी जीतने वाले आखिरी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 1976 में जिमी कार्टर थे. रिपब्लिकन के पास मिसिसिपी की दोनों अमेरिकी सीनेट सीटें, इसकी चार यूएस हाउस सीटों में से तीन, सभी आठ राज्यव्यापी कार्यालय और राज्य हाउस और सीनेट में व्यापक बहुमत है. मिसिसिपी में गवर्नर टेट रीव्स और अधिकांश अन्य रिपब्लिकन अधिकारियों ने ट्रम्प का समर्थन किया, जबकि डेमोक्रेटिक यूएस प्रतिनिधि बेनी थॉम्पसन ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन किया। एसोसिएटेड प्रेस ने रात 8:00 बजे ट्रम्प को विजेता घोषित किया.

  • 06 Nov 2024 06:40 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रम्प ने वेस्ट वर्जीनिया जीता

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए वेस्ट वर्जीनिया में जीत हासिल की. इस जीत से पूर्व राष्ट्रपति की संख्या में चार चुनावी वोट जुड़ गए हैं.2020 की जनगणना के बाद कांग्रेस की एक सीट हारने के बाद वेस्ट वर्जीनिया में इस चक्र में एक चुनावी वोट कम हो गया है. यह राज्य उन दो में से एक है जहां ट्रम्प ने 2016 और 2020 में हर काउंटी में जीत हासिल की.1996 में बिल क्लिंटन के बाद से किसी भी डेमोक्रेट ने वेस्ट वर्जीनिया में राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीता है. रिपब्लिकन वेस्ट वर्जीनिया में हर निर्वाचित पक्षपातपूर्ण राज्यव्यापी कार्यालय को नियंत्रित करते हैं. एसोसिएटेड प्रेस ने शाम 7:30 बजे ट्रंप को विजेता घोषित किया.

  • 06 Nov 2024 05:45 AM (IST)

    रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने इंडियाना और केंटुकी में राष्ट्रपति चुनाव जीता

    रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इंडियाना में राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया.विश्वसनीय रूप से कंजर्वेटिव राज्य, जहां रिपब्लिकन ने 20 वर्षों तक गवर्नर का पद संभाला है, ने ट्रम्प को डेमोक्रेट कमला हैरिस के मुकाबले 11 चुनावी वोट दिए. व्हाइट हाउस के लिए अपनी तीन दौड़ों में इंडियाना ट्रम्प के प्रति अनुकूल रहा है.2016 में, जिस वर्ष उन्होंने राष्ट्रपति पद जीता, और फिर 2020 में, ट्रम्प ने हुसियर राज्य का 57 प्रतिशत वोट हासिल किया. एसोसिएटेड प्रेस ने शाम 7 बजे ट्रंप को विजेता घोषित किया. वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को केंटुकी में लगातार तीसरी बार चुनाव जीता, जिससे उनकी संख्या में आठ इलेक्टोरल वोट जुड़ गए.

  • 06 Nov 2024 05:43 AM (IST)

    डेमोक्रेटिक गढ़ वर्मोंट में कमला हैरिस ने हासिल की जीत

    कमला हैरिस ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक गढ़ वर्मोंट में जीत हासिल की. इस छोटे राज्य ने पिछले आठ राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है. वर्मोंट के गवर्नर फिल स्कॉट, एक रिपब्लिकन, रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के आलोचक रहे हैं और उन्होंने 2020 के चुनाव में डेमोक्रेट जो बिडेन को वोट दिया था. एसोसिएटेड प्रेस ने शाम 7:00 बजे हैरिस को विजेता घोषित किया.

  • 06 Nov 2024 05:36 AM (IST)

    केंटकी और इंडियाना में काउंटिंग शुरू, कई राज्यों में खत्म होने के करीब मतदान

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर केंटकी और इंडियाना में काउंटिंग शुरू हो गई है. वहीं दक्षिण कैरोलिना, वर्मोंट, वर्जीनिया, न्यू हैम्पशायर के कुछ हिस्सों, फ्लोरिडा, वाशिंगटन डी.सी. और जॉर्जिया में भी मतदान खत्म होने वाला है. जॉर्जिया से वोटिंग रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि स्विंग स्टेट चुनाव का अहम भूमिका निभाता है.

  • 06 Nov 2024 05:32 AM (IST)

    पहले एग्जिट पोल में डोनाल्ड ट्रंप पर कमला हैरिस को बढ़त

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले एग्जिट पोल में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप पर डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. एडिसन रिसर्च एग्जिट पोल के मुताबिक, 49 फीसदी वोटर्स कमला हैरिस का समर्थन कर रहे हैं जबकि 44 फीसदी ने ट्रंप को अपनी पसंद बताया है.

  • 06 Nov 2024 05:06 AM (IST)

    खतरे में है अमेरिका का लोकतंत्र

    एग्जिट पोल के अनुसार लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था मतदाताओं को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों के रूप में उभरे हैं. देश भर में लगभग 73 प्रतिशत मतदाताओं ने चिंता व्यक्त की कि अमेरिका में लोकतंत्र खतरे में है, जबकि 25 प्रतिशत का मानना ​​है कि यह सुरक्षित है.

  • 06 Nov 2024 04:45 AM (IST)

    अमेरिकी मतदाताओं के लिए लोकतंत्र, अबॉर्शन और अर्थव्यवस्था सबसे बड़े मुद्दे: एग्जिट पोल

    एग्जिट पोल की पहली लहर के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी मतदाताओं के लिए लोकतंत्र की स्थिति, अर्थव्यवस्था का आकार और अबॉर्शन सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं.

  • 06 Nov 2024 04:42 AM (IST)

    अमेरिका में US Capitol की बिल्डिंग के बाहर कड़ी सुरक्षा

    अमेरिका में वोटिंग और एग्जिट पोल के बीच वॉशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल बिल्डिंग के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा सकती है. बिल्डिंग के बाहर पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की गई है.

  • 06 Nov 2024 04:06 AM (IST)

    अमेरिका में वोट के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी

    अमेरिका में यह लगातार पांचवां राष्ट्रपति चुनाव है, जब वोटों के बीच शेयर बाजार में वोटिंग का आकलन किया गया. डॉव जोंस इन्फ्रास्ट्रक्चर एवरेज मंगलवार को 42,221 प्वाइंट पर बंद हुआ. सोमवार को प्वाइंट की बढ़त का आकलन 427.48 प्वाइंट में हुआ.

  • 06 Nov 2024 04:03 AM (IST)

    DNC के हेडक्वार्टर पहुंचीं कमला हैरिस, वॉलेंटियर्स का आभार जताया

    अमेरिकी चुनाव की वोटिंग के बीच डेमोक्रेट कमला हैरिस वॉशिंगटन में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के हेडक्वार्टर पहुंची. उन्होंने यहां पहुंचकर उनके चुनावी अभियान से जुड़े सभी वॉलेंटियर्स का आभार जताया. इस दौरान हैरिस ने निजी तौर पर कई वॉलेंटियर्स से बात की.

  • 06 Nov 2024 02:14 AM (IST)

    वोटिंग के बीच फर्जी बम की धमकियां

    अमेरिका में मतदान के बीच कई राज्यों में बम की धमकियां मिलने की खबर आ रही हैं. एफबीआई ने जारी बयान में कहा कि कई राज्यों के पोलिंग बूथ पर बम होने की खबर मिली थी. ये धमकी भरे ईमेल रूस के ईमेल डोमेन से किए गए थे. लेकिन ये बम की धमकियां फर्जी हैं. इनमें किसी तरह की विश्वसनीयता दिखाई नहीं दी.

  • 06 Nov 2024 12:59 AM (IST)

    तीन स्विंग स्टेट्स में बारिश के बीच वोटिंग जारी

    अमेरिका में पिछले कई घंटों से वोटिंग जारी है. इस बीच तीन स्विंग स्टेट्स पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन में बारिश हो रही है और लोग छाता पकड़कर बारिश के बीच पोलिंग बूथ के बाहर कतार में खड़े हैं.

  • 06 Nov 2024 12:32 AM (IST)

    पूरे काउंटी में 80-90 प्रतिशत मतदान की उम्मीद: मुख्य चुनाव अधिकारी

    यूएसए: रोसलिन प्रीसिंक्ट के मुख्य चुनाव अधिकारी, ब्रैडली हेनोचस्टीन ने कहा कि यह पहला चुनाव है जहां हमने उसी दिन पंजीकरण कराया था. जब से मैं मतदान कर्मी रहा हूं, यह सबसे अधिक मतदान वाला चुनाव है. हमारे पास काफी मतदान था इस वर्ष कुछ शुरुआती मतदाताओं ने इस क्षेत्र के लगभग 40 प्रतिशत लोगों ने जल्दी मतदान किया. हम पूरे काउंटी में 80-90 प्रतिशत मतदान की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र में आज कम से कम 1500-2000 मतदाता होंगे.

  • 05 Nov 2024 11:31 PM (IST)

    अमेरिकी चुनाव में वोटिंग के बीच पिट्सबर्ग में स्कैनर खराब, मतदान का समय बढ़ाने की मांग

    पिट्सबर्ग और मिशिगन समेत कई जगहों पर स्कैनर और सॉफ्टवेयर खराबी की समस्या सामने आई है. इससे काउंटी के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम में आई तकनीकी समस्या के कारण कई मतदाता प्रभावित हुए हैं. हालांकि चुनाव अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी मतदाताओं के मत स्वीकार किए जाएंगे और गिने जाएंगे. इसके बाद से ही यहां मतदान का समय बढ़ाने की मांग की जा रही है.

  • 05 Nov 2024 10:30 PM (IST)

    मैंने शानदार कैंपेन चलाया…फ्लोरिडा में मतदान के बाद बोले ट्रंप

    फ्लोरिडा में मतदान करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा, मैंने एक शानदार कैंपेन चलाया. मुझे लगता है कि यह तीनों में से सबसे बेहतर था. हमने पहले चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया, दूसरे में उससे भी बेहतर किया. मैं कहूंगा कि यह अब तक का सबसे अच्छा कैंपेन है जो हमने चलाया है

    ट्रंप ने इस बार के चुनाव अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंकी और अपने समर्थकों को यह संदेश देने की कोशिश की कि वे पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में उतरे हैं. उनके इस आत्मविश्वास ने उनके अभियान को नई ऊर्जा दी है, जिससे समर्थकों के बीच उत्साह बढ़ा है.

  • 05 Nov 2024 10:23 PM (IST)

    अमेरिकी चुनाव में पत्नी मेलानिया के साथ वोट डालने पहुंचे ट्रंप

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपना मतदान किया. वे पाम में अपने मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ पहुंचे हैं. मतदान करने के बाद ट्रंप ने मीडिया से बात की और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. ट्रंप के मतदान केंद्र पर पहुंचने से पहले वहां समर्थकों की भीड़ जमा हो गई थी. मतदान करने के बाद, उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की और इस चुनाव के महत्व पर जोर दिया. ट्रंप ने कहा कि यह चुनाव अमेरिका के भविष्य को संवारने और देश की दिशा तय करने का अवसर है.

  • 05 Nov 2024 10:10 PM (IST)

    आपराधिक मामलों के चलते क्या वोट डाल पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप?

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. एसे में सवाल उठता है कि क्या इन मामलों के चलते वो वोट डाल पाएंगे? इसका जवाब है हां. क्योंकि ट्रंप के गृह राज्य फ्लोरिडा में अपराध के दोषी का वोट डालना मुश्किल है लेकिन ट्रंप के मामले में ऐसा नहीं है. दरअसल ट्रंप को 2021 के न्यूयॉर्क राज्य के कानून से फायदा मिलेगा जो कहता है कि अपराधियों को तब तक वोट डालने की परमिशन है जब तक कि वो कैद न कर लिया गया हो.

  • 05 Nov 2024 09:56 PM (IST)

    अमेरिका में 40 से ज्यादा राज्यों में चल रही वोटिंग, मतदान के लिए लगी लंबी लाइनें

    अमेरिका में कोलंबिया राज्य समेत 40 से अधिक राज्यों में मतदान शुरू हो चुका है. इन राज्यों में छह स्विंग स्टेट्स शामिल हैं, जो चुनाव के नतीजों में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इनमें उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन और एरिजोना प्रमुख माने जा रहे हैं. कोलोराडो, मोंटाना, नेब्रास्का, न्यू मैक्सिको, यूटा और व्योमिंग जैसे राज्यों में भी मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं, जिससे वोटिंग सेंटर पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

  • 05 Nov 2024 09:31 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे कब आएंगे?

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही कई क्षेत्रों में वोटों की गिनती शुरू हो जाती है. काउंटिंग पूरी होने पर पॉपुलर वोट (जनता के वोट) के आधार पर विजेता घोषित किया जाता है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि सबसे ज्यादा पॉपुलर वोट पाने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति बने. असल में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव पॉपुलर वोट के बजाय इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा तय होता है.

    इसके अलावा, यह भी संभव है कि किसी राज्य में विजेता का अनुमान लगाया जा रहा हो, जबकि दूसरे राज्यों में अभी वोटिंग जारी हो. इस प्रक्रिया के चलते सटीक नतीजे आने में एक-दो दिन का समय लग सकता है.

    दिसंबर में इलेक्टर्स की वोटिंग के बाद 25 दिसंबर तक सभी इलेक्टोरल सर्टिफिकेट सीनेट के प्रेसिडेंट को सौंप दिए जाएंगे. इसके बाद, 6 जनवरी 2025 को कांग्रेस के संयुक्त सत्र में इलेक्टर्स के वोटों की गिनती होगी. उसी दिन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस सदन में आधिकारिक रूप से विजेता के नाम की घोषणा करेंगी.

  • 05 Nov 2024 08:40 PM (IST)

    ये 7 स्विंग स्टेट तय करेंगे कौन होगा अमेरिका का Boss?

    इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में अमेरिका स्विंग स्टेट्स काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. दरअसल 7 राज्यों में कुल मिलाकर 93 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. इन स्विंग स्टेट में पेंसिल्वेनिया (19 इलेक्टोरल कॉलेज), नॉर्थ कैरोलिना (16 इलेक्टोरल कॉलेज), जॉर्जिया (16 इलेक्टोरल कॉलेज), मिशिगन (15 इलेक्टोरल कॉलेज), एरिजोना (11 इलेक्टोरल कॉलेज), विस्कॉन्सिन (10 इलेक्टोरल कॉलेज) और नेवादा (6 इलेक्टोरल कॉलेज) शामिल हैं.

  • 05 Nov 2024 08:29 PM (IST)

    अमेरिकी चुनाव पर क्या बोले US-INDIA स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के सीईओ मुकेश आघी?

    वाशिंगटन डीसी में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के सीईओ मुकेश आघी ने अमेरिकी चुनावों पर कहा कि चुनाव परिणाम न केवल अमेरिका पर, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी प्रभाव डालेंगे. आघी ने बताया कि 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने पहले ही अपने वोट डाल दिए हैं. आघी ने आगे बताया कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं, तो बाइडेन का दृष्टिकोण जारी रहेगा, जिसमें भारत के साथ व्यापक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, विशेष रूप से भू-राजनीतिक और आर्थिक संदर्भ में भी. वहीं दूसरी ओर, अगर डोनाल्ड ट्रंप जीतते हैं, तो नीति का रुख और व्यापारिक हो जाएगा, साथ ही भारतीय सामानों पर शुल्क बढ़ सकता है.

  • 05 Nov 2024 08:03 PM (IST)

    वोटिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस की अपील

    अमेरिका में मतदान के दिन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वोटर्स से एक महत्वपूर्ण अपील की. हैरिस ने कहा, “चुनाव का दिन आ गया है. आज, हम मतदान करते हैं क्योंकि हम अपने देश से प्यार करते हैं और हम अमेरिका के वादे पर विश्वास करते हैं. आप सब अपनी आवाज सुनें और वोट करें.” मतदान के दिन, अमेरिका के कई राज्यों में नागरिक अपने मतदान कर रहे हैं.

  • 05 Nov 2024 07:35 PM (IST)

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अर्कांस में भी मतदान शुरू

    अर्कांस में मतदान शुरू हो गया है, जिससे कुल लगभग 30 अमेरिकी राज्यों में वोटिंग चल रही है. अर्कांस को छह चुनावी कॉलेज वोट हैं, जबकि कैलिफोर्निया को 54 और न्यू यॉर्क को 28 वोट हैं. पिछले आधे घंटे में कई राज्यों मिसिसिपी और नॉर्थ डकोटा में भी वोटिंग सेंटर खोल दिए गए हैं.

  • 05 Nov 2024 07:19 PM (IST)

    क्या ड्रॉ हो सकता है राष्ट्रपति चुनाव?

    अमेरिका में फिलहाल देखें तो रिपब्लिकन या डेमोक्रेट्स के अलावा कोई थर्ड पार्टी उम्मीदवार कड़ी टक्कर नहीं दे पा रहा है. हर जगह चुनावी मुकाबला दो कैंडिडेट्स के बीच बराबरी का माना जा रहा है. हालांकि इस बार चुनावी टक्कर काफी कड़ी है तो बाकी संभावनाओं को भी नकारा नहीं जा सकता. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर ये मुकाबला ड्रॉ रहा तो क्या होगा?

    अगर ऐसा होता है कि कोई भी उम्मीदवार 270 इलेक्टोरल कॉलेज के वोट हासिल नहीं कर पाता और मुकाबला बराबरी पर रहे तो अमेरिकी संसद का निचला सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव राष्ट्रपति का फैसला करता है. अमेरिकी संविधान के अनुसार इसे कंटिंजेंट इलेक्शन कहा जाता है.

  • 05 Nov 2024 07:08 PM (IST)

    स्विंग स्टेट्स क्या हैं? कैसे बदल देते हैं ये अमेरिकी चुनाव के समीकरण

    इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में 7 अहम राज्य हैं, जिनमें पेंसिल्वेनिया (19 इलेक्टोरल कॉलेज), नॉर्थ कैरोलिना (16 इलेक्टोरल कॉलेज), जॉर्जिया (16 इलेक्टोरल कॉलेज), मिशिगन (15 इलेक्टोरल कॉलेज), एरिजोना (11 इलेक्टोरल कॉलेज), विस्कॉन्सिन (10 इलेक्टोरल कॉलेज) और नेवादा (6 इलेक्टोरल कॉलेज) शामिल हैं. सिर्फ इस सात ज्यों में ही कुल मिलाकर 93 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. ऐसे में स्विंग स्टेट्स के नतीजे काफी अहम साबित होते हैं. ये बड़ा कारण है कि प्रचार के आखिरी समय में भी हैरिस और ट्रंप ने यहीं डेरा डाला हुआ था.

  • 05 Nov 2024 06:55 PM (IST)

    अमेरिका के आधे से ज्यादा राज्यों में वोटिंग शुरू

    अमेरिका में चुनावी प्रक्रिया में तेजी आई है, क्योंकि शाम 6:30 बजे 10 और राज्यों में वोटिंग शुरू हो चुकी है. इनमें अलबामा, आयोवा, कंसास, मिनेसोटा, मिसिसिपी, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, साउथ डकोटा, टेक्सास और विस्कॉन्सिन शामिल हैं. विस्कॉन्सिन भी एक महत्वपूर्ण स्विंग स्टेट है, जिसमें 10 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. अब तक, अमेरिका के आधे से अधिक राज्यों में वोटिंग हो चुकी है, जिससे चुनावी माहौल और भी गर्मा गया है.

  • 05 Nov 2024 06:03 PM (IST)

    पेंसिल्वेनिया सहित 20 से ज्यादा राज्यों में वोटिंग शुरू

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शाम 5:30 बजे तक कई राज्यों में मतदान शुरू हो गया है. इसमें फ्लोरिडा, जॉर्जिया, इलिनॉइस, लुइसियाना, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, मिसौरी, पेंसिल्वेनिया, रोड आइलैंड, साउथ कैरोलाइना और वॉशिंगटन डीसी शामिल हैं. इस चुनाव में जॉर्जिया, मिशिगन, और पेंसिल्वेनिया जैसे महत्वपूर्ण स्विंग स्टेट्स का खास महत्व है. विशेष रूप से पेंसिल्वेनिया को चुनावी परिणामों के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स किसी भी उम्मीदवार के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं.

  • 05 Nov 2024 05:56 PM (IST)

    अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस की जीत के लिए तेलंगाना में 11 दिनों के यज्ञ का आयोजन

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारत में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. यहां कमला हैरिस की जीत के लिए भारत में जगह-जगह प्रार्थनाएं की जा रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच जबरदस्त जंग चल रही है. लेकिन भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के पलवंचा में श्यामला गोपालन फाउंडेशन के नेतृत्व में कमला हैरिस अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए यज्ञ कर रही है. यहां पिछले 11 दिनों से कई प्रसिद्ध लोग और स्थानीय लोग श्री श्री राजश्यामलाम्बा साहित्य चंडीबुर्का महा सुदर्शन यज्ञ की विशेष पूजा में भाग ले रहे हैं. यज्ञ में भाग लेने वालों का कहना है कि अमेरिका में कमला हैरिस की जीत से उनके देश को बहुत गर्व होगा.

  • 05 Nov 2024 05:47 PM (IST)

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 11 राज्यों में शुरू हुई वोटिंग

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलाइना सहित 11 राज्यों में मतदान शुरू हो चुका है. नॉर्थ कैरोलाइना, जो एक महत्वपूर्ण स्विंग स्टेट है, हाल ही में तूफान हेलीन से बुरी तरह प्रभावित हुआ था. इससे राज्य में भारी नुकसान हुआ था. साल 2020 के पिछले चुनाव में, डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलाइना में बहुत मामूली अंतर से जीत हासिल की थी, जो कि 2% से भी कम था. इस बार भी यह राज्य विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यहां की वोटिंग चुनावी परिणामों को बड़ा मोड़ दे सकती है. यहां के मतदान केंद्रों पर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

  • 05 Nov 2024 05:41 PM (IST)

    अमेरिकी जनता इस बैलेट पेपर पर कर रही है मतदान

    न्यूयॉर्क में आज अमेरिकी चुनाव के दौरान बैलेट पेपर पर वोटिंग हो रही है. इन बैलेट पेपरों में उम्मीदवारों के नाम और उनका पार्टी का नाम होता है. मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने चिह्नित कर अपनी वोटिंग प्रक्रिया पूरी करते हैं. यहां पेपर बैलेट प्रणाली का इसलिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे मतदाता की गोपनीयता बनी रहे और चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी और विश्वसनीय हो.

    Whatsapp Image 2024 11 05 At 17.37.40

    अमेरिकी बैलेट पेपर का सैंपल

  • 05 Nov 2024 05:16 PM (IST)

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 8 राज्यों में वोटिंग शुरू

    अमेरिकी चुनाव में 8 राज्यों में वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है. न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, न्यू हैम्पशायर और वर्जीनिया सहित इन राज्यों के पोलिंग सेंटर खुल गए हैं, इंडियाना और केंटकी में भी वोट डाले जा रहे हैं. हालांकि, कुछ केंद्र सेंट्रल टाइम जोन में हैं. वहां कुछ देर बाद वोटिंग की शुरूआत की जाएगी. वहीं न्यू हैम्पशायर के डिक्सविले नॉच में पहले ही वोटिंग पूरी हो चुकी थी. यहां उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराबरी से तीन-तीन वोट मिले हैं.

  • 05 Nov 2024 04:35 PM (IST)

    क्या होते हैं स्विंग स्टेट्स? जो बदल देते हैं अमेरिकी चुनाव के समीकरण

    अमेरिकी चुनाव में अधिकतर राज्य किसी एक पार्टी या के उम्मीदवार की ओर झुके होते हैं, लेकिन यहां ऐसे करीब सात राज्य हैं जहां किसी भी पार्टी की जीत हो सकती है, यानी इन राज्यों में इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि चुनाव में कौन बाजी मारेगा. अमेरिका में ऐसे राज्यों को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है. राजनीतिक चाणक्यों की मानें तो ये राज्य चुनावी समीकरण को बदल सकते हैं.

  • 05 Nov 2024 04:20 PM (IST)

    न्यू हैम्पशायर में शुरू हुई काउंटिंग, जानें यहां किसे कितने वोट मिले

    न्यू हैम्पशायर में सोमवार की आधी रात को ही वोटिंग शुरू हो गई थी. वहीं इस समय राज्य के डिक्सविले नॉच क्षेत्र में काउंटिंग शुरू हो चुकी है. फिलहाल जानकारी के अनुसार यहां अब तक कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को तीन-तीन वोट मिल चुके हैं. साल 2020 में यहां से जो बाइडेन को बड़ी जीत मिली थी.

  • 05 Nov 2024 04:06 PM (IST)

    ट्रंप या कमला हैरिस… अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कई राज्यों वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है. डियाना और केंटकी क्षेत्र से वोटिंग की शुरुआत हुई है. अमेरिका में 50 राज्य हैं. इनमें कई के टाइम जोन अलग है, जिस कारण कई राज्यों में वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है. वहीं कई राज्यों में वोटिंग शुरुआत होना अभी भी बाकी है. कई सर्वे की मानें तो इस बार चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच जबरदस्त लड़ाई है.

  • 05 Nov 2024 03:50 PM (IST)

    वोटिंग का काउंटडाउन शुरू, इंडियाना और केंटकी से शुरू होगा मतदान

    अमेरिका में अब से कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. यहां इंडियाना और केंटकी क्षेत्र से वोटिंग की शुरुआत होगी. अमेरिका में कई टाइम जोन है, जिस कारण यहां अलग-अलग क्षेत्रों में अलग समय पर वोटिंग शुरू की जाएगी. इस बार चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति व रिपब्लिन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच में कड़ी फाइट देखने को मिल सकती है. वहीं कई सर्वे की भी मानें तो इन दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त लड़ाई है.

  • 05 Nov 2024 02:45 PM (IST)

    कुछ घंटे और…शुरू होगी वोटिंग

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग भारतीय समयानुसार 4 बजे से शुरू हो जाएगी. मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच है.

  • 05 Nov 2024 02:04 PM (IST)
  • 05 Nov 2024 12:47 PM (IST)

    स्विंग स्टेट में कौन आगे?

    सर्वे के मुताबिक, कमला हैरिस 7 स्विंग स्टेट में से 4 में आगे चल रही है. यही 7 राज्य चुनाव नतीजों के लिहाज से अहम माने जा रहे हैं.

  • 05 Nov 2024 11:30 AM (IST)

    हैरिस की जीत के लिए पूजा

    कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में उनके पैतृक गांव में पूजा की गई. गांव में हैरिस के लिए पोस्टर लगाए गए हैं.

  • 05 Nov 2024 10:53 AM (IST)

    कई राज्यों में ट्रंप-हैरिस में कड़ी टक्कर

    वोटिंग से पहले कुछ सर्वे में कई राज्यों में कई टक्कर देखने को मिल रही है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रीय स्तर पर और मिशिगन, विस्कॉन्सिन और नेवादा में अपनी बढ़त बनाए रखी है, लेकिन पेंसिल्वेनिया में उनकी बढ़त कम हो गई है. ट्रंप अभी भी एरिज़ोना, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना में आगे हैं.

  • 05 Nov 2024 10:31 AM (IST)
  • 05 Nov 2024 09:01 AM (IST)

    व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई

    वोटिंग से पहले व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है. व्हाइट हाउस के बाहर लोहे की ग्रिल लगाई गईं. नेशनल गार्ड को सौंपा गया सुरक्षा का जिम्मा.

  • 05 Nov 2024 07:58 AM (IST)
  • 05 Nov 2024 07:07 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की बड़ी बातें…

    • अमेरिका के सभी 50 राज्यों में आज वोट डाले जाएंगे
    • अमेरिका के 26 करोड़ मतदाता नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे
    • जीत के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 वोट की जरूरत
    • स्विंग स्टेट के नतीजे तय करेंगे कौन होगा अमेरिका का राष्ट्रपति
    • 7.5 करोड़ से ज्यादा वोटर कर चुके हैं प्री-पोल मतदान
    • 26 लाख भारतीय मूल के वोटर्स भी आज वोट करेंगे
    • कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला
    • कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं
    • डोनाल्ड ट्रंप लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं
    • चुनाव में खतरे को देखते हुए FBI ने कमांड पोस्ट बनाई
  • 05 Nov 2024 07:05 AM (IST)

    कौन बनेगा राष्ट्रपति?

    आज अमेरिका में करोड़ों लोग मतदान करके अपना नया राष्ट्रपति चुनेंगे. अमेरिका में अगले 4 वर्षों तक किसकी सत्ता होगी, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की या डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस की. आज ये तय होगा कि क्या अमेरिका इतिहास रचेगा, क्या पहली बार अमेरिका में कोई महिला राष्ट्रपति बन पाएगी या फिर डोनाल्ड ट्रंप सबसे बड़ा कमबैक करेंगे और 4 सालों के बाद एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे से अमेरिका में मतदान शुरू हो चुका है. अमेरिका चुनाव में वोटिंग से पहले FBI अलर्ट है. चुनाव में खतरे को देखते हुए FBI ने कमांड पोस्ट बनाई है. वाशिंगटन, डीसी में इलेक्शन कमांड पोस्ट तैयार की गई है.

80 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे चुनावी गतिविधियों की निगरानी करेगा. वोटिंग से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम एक नई यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. मुझे आशा है कि अब जो भी होगा बेहतर होगा. जीत वही है जो लोगों के दिल में जगह बना ले.

चुनाव से दो दिन पहले एक नए सर्वे में दिखाया गया कि आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 44 प्रतिशत के मुकाबले 47 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुई हैं. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने इस सर्वेक्षण को फर्जी और भ्रामक बताकर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में किया गया है.

Published On – Nov 05,2024 7:03 AM

 

इसे भी पढ़ें-  हिंदू मंदिर में आगजनी की घटना को लेकर बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button