FEATUREDLatest

Crypto Market hike: क्रिप्टो मार्केट ने लगाई दहाड़, क्या अमेरिकी चुनाव में चल गया ‘ट्रंप कार्ड’?

...

डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस इलेक्शन में लीड ली हुई है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह कमला हैरिस के मुकाबले ​में कई वोटों से आगे चल रहे हैं. खास बात तो ये है कि ट्रंप की जीत कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. उसके बाद भी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट ने दाहाड़ लगानी शुरू कर दी है. बिटकॉइन से लेकर डॉगेकॉइन और सोलाना तक कई क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि बिटकॉइन ने कीमतों का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. पहली बार बिटकॉइन के 75 हजार डॉलर पार करते हुए लाइफ टाइम का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. जानकारों की मानें अगर ट्रंप सत्ता में आते हैं कि अगले एक महीने में बिटकॉइन की कीमत 80 से 90 हजार डॉलर के करीब पहुंच सकती हैं.

रिकॉर्ड लेवल पर बिटकॉइन के दाम

अमेरिकी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावना बेहतर होने से बिटकॉइन की कीमत बुधवार को लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई. कारोबारी सत्र के दौरान बिटकॉइन के दाम 75 हजार डॉलर को पार कर गया था. वास्तव में डोनाल्ड ट्रंप की संभावित जीत को देखते हुए जिससे क्रिप्टो-सपोटर्स सेंटीमेंट्स को काफी बल मिला है. क्रिप्टोकरेंसी की कीमत इस आशावाद के कारण बढ़ी है कि ट्रम्प की जीत डिजिटल असेट सेक्टर को काफी आगे तक लेकर जा सकती है. उन्होंने तो अपने चुनावी कैंपेन में अमेरिका को ग्लोबल क्रिप्टो हब या यूं कहें कि कैपिटल बनाने तक का वादा किया था.

इसे भी पढ़ें-  कटनी: प्लास्टिक मुक्त अभियान में युवाओं ने किया सराहनीय कार्य, प्रोजेक्ट परिवर्तन का प्रथम चरण संपन्न

कई विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिटकॉइन, जिसे अक्सर “ट्रम्प ट्रेड” के रूप में जाना जाता है, में ट्रम्प को प्रमुख राज्यों में बढ़त मिलने से रातों-रात 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे पहले, पिछले हफ्ते, बिटकॉइन की कीमत 4 प्रतिशत गिरकर 70,000 डॉलर हो गई थी, जब ट्रम्प की बढ़त प्रेडिक्टइट, पॉलीमार्केट और कलशी प्लेटफार्मों पर कम हो गई थी.

दो महीनों में 90 हजार पर जाएगा बिटकॉइन

अमेरिकी चुनावों और बढ़त से पहले, बर्नस्टीन की रिपोर्ट के अनुसार अगर ट्रम्प जीत हासिल करते हैं तो बिटकॉइन अगले दो महीनों में 80,000-90,000 डॉलर तक बढ़ सकता है। इसके विपरीत, फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम छुगानी के नेतृत्व में बर्नस्टीन विश्लेषकों ने कहा कि हैरिस की जीत में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट बड़ी गिरावट की ओर भी जा सकती है. जिसकी वजह से बिटकॉइन के दाम 50,000 डॉलर पर भी आ सकते हैं. हालांकि, बर्नस्टीन लंबी अवधि में बिटकॉइन पर काफी आशावादी बना हुआ है. हालिया स्पॉट-बिटकॉइन ईटीएफ फ्लो देखते हुए साल 2025 के अंत तक 200,000 डॉलर का टारगेट रखा हुआ है.

बाकी क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी

बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज में भी तेजी देखने को मिल रही है. इथेरियम के दाम में बीते 24 घंटे में करीब 7 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. सोलाना के दाम में बीते 24 घंटे में 16 फीसदी की बढ़त देखने को मिल चुकी है. अगर बात डॉगेकॉइन की करें तो इसमें 24 घंटे में 25 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. शिबाइनु में भी 11 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. अगर बात दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की बात करें तो 11 फीसदी की तेजी बीते 24 घंटे में देखने को मिल चुकी है. ओवरऑल क्रिप्टाेकरेंसी मार्केट को देखें तो बीते 24 घंटे में ग्लोबल मार्केट कैप में 11 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है और मार्केट कैप 2.47 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें-  सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा में आयोजित हुई वार्षिक स्पोर्ट्स मीट

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button