ट्रॉफी तो मिली, लेकिन छिन गईं 10 जिंदगियां: चिन्नास्वामी स्टेडियम पर RCB विक्ट्री परेड में भगदड़, 20 से ज्यादा घायल। आरसीबी की विक्ट्री परेड में शामिल लोग बड़ी संख्या में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौजूद थे. पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और इसके बाद भगदड़ मच गई. विक्ट्री परेड का आगाज शाम 5 बजे होना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
Uncontrollable crowd at RCB victory parade…God please make everything go smooth and make sure everyone goes home safe 🙏🏻🙏🏻pic.twitter.com/MuogkKqmSq
— 18.5 (@wrist_flick18) June 4, 2025
खिलाड़ी कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से मिलने विधानसभा पहुंचे हैं और इसके बाद खिलाड़ियों की टीम बस चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जाएगी. यहां बड़ी बात ये है कि पूरे रास्ते पर हजारों की संख्या में लोग हैं, जिसके बाद उन्हें संभालना मुश्किल हो गया है।
आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदलता नजर आ रहा है. सवाल ये है कि आखिर इस भगदड़ की वजह क्या है? आखिर किसने भीड़ पर लाठीचार्ज का आदेश दिया? कौन है इस बड़े हादसे का जिम्मेदार? ये फैंस अपनी टीम की जीत पर काफी खुश थे. बता दें आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात दी।
ट्रॉफी तो मिली, लेकिन छिन गईं 10 जिंदगियां: चिन्नास्वामी स्टेडियम पर RCB विक्ट्री परेड में भगदड़, 20 से ज्यादा घायल
