katniमध्यप्रदेश
वशिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित श्याम शर्मा को तिरंगा अर्पित किया गया

वशिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित श्याम शर्मा को तिरंगा अर्पित किया गय
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित श्याम शर्मा जी का आज अकस्मात निधन हो गया जिसमें संपूर्ण समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई स्वर्गीय शर्मा का लगभग हर समाज में मेल-जोल था और हसमुख मिजाज के धनी श्याम शर्मा जी सभी के सुख-दुख में सहभागी रहते थे श्याम शर्मा जी लंबे समय तक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे उनकी अंतिम इच्छा थी कि उन्हें तिरंगे के साथ ही विदा किया जाए जिस पर परिवार और कांग्रेस पार्टी की ओर से वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा स्वर्गीय श्री श्याम शर्मा जी की पार्थिव देह पर तिरंगा अर्पित किया गया काफी गमगीन माहौल में श्री शर्मा जी की अंतिम यात्रा संपन्न हुई