रंग बरसे मन हरषे -सुदर्शना सखियों ने मनाई रंग पँचमी होली क्वीन बनी कल्पना कोटक

रंग बरसे मन हरषे -सुदर्शना सखियों ने मनाई रंग पँचमी
होली क्वीन बनी कल्पना कोट
कटनी-विगत दिवस रँगपंचमी पर सुदर्शना की सखियों ने रंगोत्सव मनाया ,एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले लगाया इसके बाद सबको मनोरंजक टाइटिल दिए गए और कई मनोरंजक गेमस खेले और खिलाए गए । गेम की विनर कल्पना कोटक को होली क्वीन का टाइटिल दिया गया । क्वीन की कैप पहना कर गिफ्ट दिया गया । गेम का प्रथम पुरस्कार अन्नू सरावगी ,द्वितीय पुरुस्कार अलका अग्रवाल । समय बद्धता पुरुस्कार श्रीमती रंजना गर्ग और प्रिया भार्गव को मिला ।
कार्यक्रम में विशेष उपस्तिथि सावित्री चौहान ,प्रभा बरसैन्या ,ममता भार्गव , सुश्री मीरा भार्गव ,नयन दीक्षित ,माया तिवारी ,रिचा बाजपेई आदि की रही ।
गेम के बाद होली गीतों पर सबने जमकर नृत्य किया और फिर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द लिया और पुनः बधाई देते हो कार्यक्रम का समापन हुआ ।