
Trending Reel: लड़की ने बंदरों के साथ किया सोशल एक्सपेरिमेंट, लोगों के होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने बंदरों के साथ ऐसा सोशल एक्सपेरिमेंट किया, जिसका रिजल्ट देखकर लोग हैरान रह गए. दरअसल, लड़की जब मदद मांगने के लिए बंदर के पास गई, तो बंदर ने भी बिना सोचे समझे उसकी मदद की।
PM मोदी ने भारत महिला क्रिकेट टीम को फाइनल जीत पर दी बधाई: कहा, ‘यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण
Trending Reel: लड़की ने बंदरों के साथ किया सोशल एक्सपेरिमेंट, लोगों के होश उड़ गए
बंदरों को भले ही जानवर माना जाता है, लेकिन उनके अंदर भी कहीं न कहीं इंसानियत छिपी हुई है, जो समय-समय पर देखने को मिल ही जाती है. आमतौर पर बंदरों को उछल-कूद करते या लोगों को परेशान करते ही आपने देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर लड़की की मदद करता नजर आता है. दरअसल, लड़की ने बंदरों के साथ एक सोशल एक्सपेरिमेंट किया था, जिसमें वो सफल रही. उसके सोशल एक्सपेरिमेंट का ऐसा रिजल्ट निकला, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने कैसे अपने कपड़े पर किसी चीज के कांटे वाले बीजों को चिपकाया हुआ है और वो उसे निकलवाने के लिए बंदरों के पास पहुंचती है, लेकिन बंदर उसे देखते ही भागने लगते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वो उन्हें नुकसान पहुंचाने आई है. इसके बाद लड़की एक दूसरे बंदर के पास पहुंचती है और वहां जो देखने को मिलता है, उसने सबका दिल छू लिया. इस बंदर ने इंसानियत दिखाई और लड़की के कपड़े पर लगे कांटे वाले बीजों को एक-एक कर निकाल कर फेंक दिया. फिर लड़की ने खुश होकर उसे मूंगफली दिए, जिसे बंदर ने एक झटके में ले लिए और खुश हो गया. ऐसा नजारा आपने शायद ही कभी देखा होगा।
बंदर भी करते हैं इंसानों की मदद
इस खूबसूरत वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 15 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
वीडियो देख किसी ने हैरानी जताते हुए कहा कि ‘जानवरों में इंसानों से ज्यादा समझ है’, तो किसी ने कहा कि ‘ये वीडियो साबित करता है कि दया और मदद की प्रकृति धरती के हर जीव में मौजूद है’. वहीं, कुछ अन्य यूजर्स भी लड़की की हिम्मत और बंदर की समझदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। Trending Reel: लड़की ने बंदरों के साथ किया सोशल एक्सपेरिमेंट, लोगों के होश उड़ गए







