कोहरे के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित: बिहार और UP जाने वाली ट्रेनें देरी से चल रहीं”
कोहरे के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित: बिहार और UP जाने वाली ट्रेनें देरी से चल रहीं"

कोहरे के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित: बिहार और UP जाने वाली ट्रेनें देरी से चल रहीं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान आज दोपहर 2 बजे किया जाएगा। चुनाव आयोग ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदान और मतगणना की तारीख घोषित की जाएगी।
कई ट्रेनें 10 घंटे तक लेट
पिछले कई दिनों से कोहरे की वजह से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं इसका असर रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा. देश के कई व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों पर लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है तो वहीं ठंड में बैठकर ट्रेन का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. कई ट्रेनें एक- दो दिन तो कई ट्रेनें 10-10 घंटे देरी से चल रही हैं।
कई ट्रेनें 10 घंटे तक लेट
पिछले कई दिनों से कोहरे की वजह से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं इसका असर रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा. देश के कई व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों पर लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है तो वहीं ठंड में बैठकर ट्रेन का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. कई ट्रेनें एक- दो दिन तो कई ट्रेनें 10-10 घंटे देरी से चल रही हैं।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
वहीं ट्रेन नंबर 04217 वाराणसी-लखनऊ स्पेशल को कैंसिल कर दिया गया है, 14214 बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी को भी कैंसिल कर दिया गया है. वहीं 14650 सरयू-यमूना एक्सप्रेस, 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है.