katniमध्यप्रदेश

मंगलनागर मे घर में फांसी पर लटका मिला प्रौढ़,पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

...

मंगलनागर मे घर में फांसी पर लटका मिला प्रौढ़,पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचन

कटनी। रंगनाथ थाना अंतर्गत मंगल नगर निवासी एक प्रौढ़ अपने ही घर में फांसी पर लटका मिला। जब वह शाम तक नहीं उठा तो पड़ोसियों ने जाकर उसके घर में देखा, तो वह फांसी पर लटका था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद मर्ग कायम किया जिसकी जांच जारी है। थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि विनोद तिवारी (50) घर में अकेले रहता था। परिवार के अन्य सदस्य उप्र में रहते थे। उसका मोहल्ले वालों के साथ उठना बैठना था। लेकिन सोमवार को वह शाम तक जब घर से नहीं निकला, तो मोहल्ले वालों ने देखा कि वह पंखे में गमछे से फांसी पर लटका है। उसे फांसी से उताकर मोहल्ले वालों ने देखकर उसकी जांच की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Show More
Back to top button