katniLatest

Train Cancelled: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली रेलगाड़ियाँ रद्द यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होकर चलेंगी, देखिए लिस्ट

Train Cancelled: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली रेलगाड़ियाँ रद्द यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होकर चलेंगी, देखिए लिस्ट

Train Cancelled: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली रेलगाड़ियाँ रद्द यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होकर चलेंगी, देखिए लिस्ट। मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड-मनमाड खंड में पूणतांबा-कन्हेगाँव स्टेशन पर रेललाइन दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली रेलगाड़ियाँ भी प्रभावित रहेंगी जो निम्नानुसार है।

प्रारम्भिक तिथियों से निरस्त गाड़ियाँ

1) गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – पुणे स्पेशल दिनांक 19.06.2024 एवं 26.06.2024 को निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 01921 पुणे – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल दिनांक 20.06.2024 एवं 27.06.2024 को निरस्त रहेगी।

प्रारम्भिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ

1) गाड़ी संख्या 11078, जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस झेलम एक्सप्रेस,दिनांक 27.06.2024 एवं 28.06.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-पुणे के रास्ते गंतव्य को जाएगी।
2) गाड़ी संख्या 12780, निजामुद्दीन-वास्को-डी-गामा गोवा एक्सप्रेस दिनांक 28.06.2024 एवं 29.06.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-पुणे के रास्ते गंतव्य को जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 रेल मदद अथवा ऑनलाइन वेबसाइड से प्राप्त कर यात्रा करें।

 

Back to top button