Latest

Train Cancelled: लाइन कनेक्टिविटी के कारण IRCTC ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, 27 फरवरी से 11 मार्च तक यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

Train Cancelled: लाइन कनेक्टिविटी के कारण IRCTC ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, 27 फरवरी से 11 मार्च तक यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

Train Cancelled: लाइन कनेक्टिविटी के कारण IRCTC ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, 27 फरवरी से 11 मार्च तक यह ट्रेनें  प्रभावित रहेंगी। अगर आप कहीं सफर करने जा रहे हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है। रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं। रेलवे ने इसका कारण लाइन कनेक्टिविटी का कार्य बताया जिससे कई ट्रेनें मार्च महीने तक प्रभावित रहेंगी। इसके चलते रेल यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि 27 फरवरी से 10 मार्च तक बिलासपुर-इंदौर,28 फरवरी से 11 मार्च तक इंदौर-बिलासपुर, 28 फरवरी से 10 मार्च तक जबलपुर-अंबिकापुर, 29 फरवरी से 11 मार्च तक अंबिकापुर-जबलपुर, 27 फरवरी से 10 मार्च तक बिलासपुर-रीवा, 28 फरवरी से 11 मार्च तक रीवा से बिलासपुर, 29 से 10 मार्च तक अंबिकापुर-शहडोल और शहडोल-अंबिकापुर, 28 फरवरी से 10 मार्च तक नागपुर-शहडोल, 29 फरवरी से 11 मार्च शहडोल-नागपुर और रीवा चिरमिरी 28 फरवरी से लेकर 1,4,6 एवं 8 मार्च तक निरस्त रहेगी।

वहीं चिरमिरी-रीवा 29 फरवरी से 2,5,7,9 मार्च, लखनऊ-रायपुर 29 फरवरी से 4,7 मार्च, रायपुर लखनऊ 1,5,8 मार्च, दुर्ग-अजमेर 3 एवं 10 मार्च, अजमेर-दुर्ग 4 एवं 11मार्च,उदयपुर-शालीमार 2 एवं 9 मार्च, शालीमार-उदयपुर 3 एवं 10 मार्च, रानी कमलापति-संतरागाछी 28 फरवरी और 6 मार्च, संतरागाछी-रानी कमलापति 29 फरवरी और 7 मार्च, संतरागाछी- जबलपुर 28 फरवरी एवं 6 मार्च, जबलपुर- संतरागाछी 29 फरवरी एवं 7 मार्च, शालीमार-भुज 2 और 9 मार्च, चिरमिरी-चंदिया 2 और 9 मार्च एवं चंदिया- चिरमिरी 29 फरवरी से 10 मार्च, चिरमिरी- अनूपपुर 29 फरवरी से 2, 5, 7 मार्च एवं अनूपपुर-चिरमिरी 29 फरवरी से 2,5,7 व 9 मार्च तक रद्द रहेंगी। इसी बीच अम्बिकापुर – अनूपपुर मेमू और बरौनी गोंदिया का मार्ग पर बदलाव किया गया है।

Back to top button