katniमध्यप्रदेश
यातायात पुलिस चौकी जुहला ने 39 वाहनो क़े काटे चालान

कटनी के जुहला बाईपास यातायात चौकी ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे वाहनों की जांच कर जुर्माना किया और वाहन चालकों को समझाइए दी है जुहला बाईपास यातायात चौकी प्रभारी मोनिका खडसे ने जानकारी में बताया कि चलानी कार्रवाही में अब तक 39 वाहनों के चालान काटे गए हैं जिसमें ₹20000 चालान वसूला गया है, वाहनों में ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट ,तीन सवारी और शराब के नशे में वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है