katniमध्यप्रदेश

यातायात पुलिस चौकी जुहला ने 39 वाहनो क़े काटे चालान

...

कटनी के जुहला बाईपास यातायात चौकी ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे वाहनों की जांच कर जुर्माना किया और वाहन चालकों को समझाइए दी है जुहला बाईपास यातायात चौकी प्रभारी मोनिका खडसे ने जानकारी में बताया कि चलानी कार्रवाही में अब तक 39 वाहनों के चालान काटे गए हैं जिसमें ₹20000 चालान वसूला गया है, वाहनों में ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट ,तीन सवारी और शराब के नशे में वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है

 
इसे भी पढ़ें-  मोहन सरकार ने आबकारी विभाग में की प्रशासनिक 'सर्जरी', कई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर विभा मरकाम होंगी कटनी जिले की नई आबकारी अधिकारी

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button