katniमध्यप्रदेश

नेशनल कराटे चैंपियनशिप ग्वालियर मे कटनी क़े 20 खिलाड़ियों ने लिया भाग शानदार प्रदर्शन कर जीते 28 मैडल

...

नेशनल कराटे चैंपियनशिप ग्वालियर मे कटनी क़े 20 खिलाड़ियों ने लिया भाग शानदार प्रदर्शन कर जीते 28 मैड

कटनी – ग्वालियर मे आयोजित नेशनल कराटे चेम्पीयनशिप मे कटनी क़े प्रताप कराटे एकेडमीकटनी के 20 खिलाड़ियों ने हेड कोच प्रताप निषाद टीम कोच आकाश कोरी के मार्गदर्शन में नेशनल कराटे चैंपियनशिप ,ग्वालियर में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 मेडल प्राप्त किया जिसमें 6 गोल्ड 18सिल्वर और 4 ब्राउंस मेडल शामिल है।

नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों मे
एकांश ,आदि, राधिका, इच्छाजीत, प्रथमेश, शुभी, आतिश, अभिज्ञान, अर्णव, अनन्मय, शिवाय, अथर्व, मनुश्री, अबीर, आयुष, अभिषेक,निर्णय, कनिष्क, विंध्या, आनंत शामिल रहे बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज जैन,अमित सिंघई ,नीतू लालवानी, अतिव कालरा, राजकुमार बर्मन,मोनिका गुप्ता,अमृता चौबे,नेहा सिंह,शाश्रत गुप्ता एवं सभी अभिभावकों ने प्रताप कराटे अकादमी के कोच को और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं बधाई दी।

 
इसे भी पढ़ें-  स्लीमनाबाद महाविद्यालय में सतत मूल्यांकन परीक्षा आयोजित

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button