स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित जागरूकता रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश
कटनी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवा में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पी पी सिंह जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के मार्गदर्शन मे स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित जागरूकता रैली का आयोजन अभियान के सातवे दिवस किया गया। जिसमें पूरे नगर में हाथों में जन जागरूकता के बैनर लिए छात्र-छात्राएं गगन भेदी नारे लगाते लोगों को गांव को स्वच्छ बनाने का संदेश दे रहे थे देश में स्वच्छता को अपनाएंगे गंदगी दूर भगाएंगे। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत गंदगी के दुश्मन तीन पाउच पन्नी पॉलिथीन के नारे से जागरूकता संदेश दूर-दूर तक फैलाया गया। इस अभियान के उद्देश्य को पूरा करते हुए शाला परिसर में एक पेड़ मां के नाम लगाते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा सेल्फी ली गई। इतना ही नहीं दूरस्थ आदिवासी अंचल के इस गांव में विद्यालय द्वारा एक नवाचार करते हुए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। जिसमें स्वच्छता का संदेश को पढ़कर छात्र-छात्राओं में सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई और उत्सुकता के साथ सभी ने अपनी सेल्फी ली और संकल्प लिया कि वह नगर के साथ विद्यालय को भी साफ रखेंगे इतना ही नहीं विद्यालय परिसर में ही शिक्षकों द्वारा भोजन के पूर्व हाथ धोने की प्रक्रिया को प्रायोगिक तौर पर समझाया गया और छात्रों से भी यह गतिविधि कराई गई प्रभारी प्राचार्य विपिन तिवारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से निश्चित तौर पर स्वच्छता का संदेश पूरे समाज में फैला है और छात्र-छात्राओं के साथ नागरिक भी जागरूक हुए हैं यह हम सब की सामाजिक जिम्मेवारी है कि केवल यह अभियान 15 दिन तक सीमित ना रहे इसे वर्ष भर चलाया जाए ताकि लोगों में चेतना बनी रहे। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और इसे सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई ग्राम के नागरिकों ने भी इसमें सहभागिता की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के जयप्रकाश पटेल, अनिल यादव, रामकेत शास्त्री, पवन दुबे, धर्मेंद्र सिंह, प्रीति विश्वकर्मा, आरती पटेल, सोने सिंह ठाकुर, उजियार सिंह ठाकुर, सुबे सिंह ठाकुर, संतोष चौधरी, तिलक वर्मा, कृष्णकांत पटेल, मालती कुशवाहा सहित अन्यजन उपस्थित थे।