Latest

खाली गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल

डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल

...

कटनी के थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र में भेड़ा गांव के पास एक सिलेन्डर से भरा ट्रक पलट गया। जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक दीपक यादव तथा पायलेट तेजभान सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि नेशनल हाइवे 30 पर भेड़ा गांव के पास खाली सिलेन्डर से भरा ट्रक पलट गया था। दुर्घटना में ट्रक चालक अनिल लोधी निवासी ग्राम बरेला जिला जबलपुर केबिन में फंस गया था। डायल 112/100 जवानों एवं स्थानीय लोगों द्वारा चालक को बाहर निकाला गया एवं डायल-100 एफ आर व्ही द्वारा घायल को शासकीय अस्पताल स्लीमनाबाद उपचार के लिए पहुँचाया गया। डायल 100 जवानों की तत्परता से घायल ट्रक चालक को समय पर उपचार मिला।

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button