Latestमध्यप्रदेश

देना है ज्ञापन तो पढ़े जरूरी खबर: कलेक्ट्रेट में ज्ञापन प्राप्‍त करने हेतु अधिकारियों की लगी ड्यूटी, जानिए नाम

ज्ञापन देने वालों के लिए खबर: कलेक्ट्रेट में ज्ञापन प्राप्‍त करने हेतु अधिकारियों की लगी ड्यूटी, जानिए नाम

कटनी । कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर राजनैतिक संगठन एवं अन्य संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपे जाते हैं। इन ज्ञापनों को लेने के लिए अधिकारियों और लिंक अधिकारियों की दिनवार ड्यूटी लगाई गई है।

जारी आदेश के मुताबिक सोमवार को तहसीलदार नजूल गौरव पाण्‍डेय की ड्यूटी ज्ञापन लेने हेतु लगाई गई है। इनके लिंक अधिकारी डिप्‍टी कलेक्‍टर विवेक गुप्‍ता होंगें। इसी प्रकार मंगलवार को डिप्‍टी कलेक्‍टर विवेक गुप्ता को ज्ञापन प्राप्‍त करने का दायित्‍व सौंपा गया है।

इनके लिंक अधिकारी तहसीलदार नजूल गौरव पाण्‍डेय होंगें। इसके अलावा बुधवार को डिप्‍टी कलेक्‍टर प्रमोद चतुर्वेदी ज्ञापन प्राप्‍त करेंगें और लिंक अधिकारी संयुक्‍त कलेक्‍टर संस्‍कृति मुदित लटोरिया होंगी। इसके अलावा गुरूवार को संयुक्‍त कलेक्‍टर संस्‍कृति मुदित लटोरिया ज्ञापन प्राप्‍त करेंगी। इनका लिंक अधिकारी डिप्‍टी कलेक्‍टर प्रमोद चतुर्वेदी को बनाया गया है।

इसी प्रकार संयुक्‍त कलेक्‍टर निधि सिंह गोहल शुक्रवार को ज्ञापन लेने का कार्य करेंगी। इनका लिंक अधिकारी एसडीएम कटनी प्रदीप मिश्रा को बनाया गया है। एसडीएम कटनी प्रदीप मिश्रा शनिवार और रविवार को ज्ञापन प्राप्‍त करेंगें। इनका लिंक अधिकारी क्रमश: तहसीलदार कटनी नगर बीके मिश्रा और तहसीलदार कटनी ग्रामीण अजीत तिवारी को बनाया गयाहै।

Back to top button