katniमध्यप्रदेश

कन्या महाविद्यालय मे कॉलेज चलो अभियान क़े प्रथम चरण का हुआ शुभारम्भ

...

कन्या महाविद्यालय मे कॉलेज चलो अभियान क़े प्रथम चरण का हुआ शुभारम्

कटनी -उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 के लिए महत्वाकांक्षी ‘कॉलेज चलो अभियान’ का शुभारंभ
मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सत्र 2025-26 में छात्राओं के प्रवेश को प्रोत्साहित करने के लिए ‘कॉलेज चलो अभियान’ के प्रथम चरण की शुरुआत हो गई है। आज महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने अभियान का नवीन पोस्टर जारी किया।

इस अवसर पर अभियान के नोडल अधिकारी के.जे. सिंहा के साथ वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. साधना जैन, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी और डॉ. किरण खरादी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पोस्टर विमोचन के बाद महाविद्यालय के शिक्षक आस-पास के शासकीय एवं अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का भ्रमण कर छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे।

अभियान के अंतर्गत छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें पुस्तकालय, खेल सुविधाएं, एनसीसी, एनएसएस जैसी पाठ्येतर गतिविधियों से भी अवगत कराया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्राओं के लिए प्रदान की जा रही विभिन्न छात्रवृत्तियों और प्रोत्साहन राशियों की जानकारी भी दी जाएगी।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर आकर्षित करना और उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना है। यह अभियान न केवल छात्राओं के शैक्षिक विकास को बढ़ावा देगा बल्कि उनके समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button