Latestमध्यप्रदेश

60 लाख वापस मांगने गए व्यापारी के हिस्से में पैसा नहीं, बल्कि मौत आई, ये है पूरा मामला

कर्जदार ने कर्ज न देना पड़े इसलिए व्यापारी को चाय में जहर दे दिया?

...

छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश में आपराधिक साजिश का एक अजीब मामला सामने आया है। यहा कोतवाली थाना अंतर्गत राजपाल चौक में कर्ज के 60 लाख वापस मांगने गए व्यापारी के हिस्से में पैसा नहीं, बल्कि मौत आई।

मिली जानकारी के मुताबिक, कर्जदार ने कर्ज न देना पड़े, इसलिए व्यापारी को चाय में जहर दे दिया। पुलिस के मुताबिक, कर्जदार सौरभ उर्फ मन्नू पिता अशोक चौरसिया ने व्यापारी महेश साहू को चाय में जहर मिलाकर दे दिया गया, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गई। तत्काल महेश साहू को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां हालत ज्यादा खराब होने पर नागपुर रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

महेश साहू (52) को को बीते कई सालों से राज्यपाल चौक निवासी सौरभ चौरसिया से कर्ज के लगभग 60 लाख रुपए लेने थे, जिसे मांगने के लिए मृतक महेश कई सालों से सौरभ के घर के चक्कर काट रहे थे। इसी लेन-देन के चलते मंगलवार को सौरभ ने महेश साहू को कर्ज लौटाने की बात कहकर अपने घर बुलवाकर उन्हें चाय में जहर मिलाकर दे दिया, जिससे उनकी हालत खराब होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां नागपुर ले जाते वक्त रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button