
इंग्लैंड को चुनौती: टीम इंडिया ने एजबेस्टन में 587 रन बनाए, क्या होगी जीत की राह?, लीड्स में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में जोरदार वापसी की. एजबेस्टन में टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के शुरुआती 2 दिन में ही टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. कप्तान शुभमन गिल के ऐतिहासिक दोहरे शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन जैसा बड़ा स्कोर बनाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. मगर इतना बड़ा स्कोर बनाकर भी टीम इंडिया की नहीं बल्कि इंग्लैंड ही ये मैच जीत सकती है. ये पढ़कर हैरानी जरूर होगी लेकिन ये हम नहीं, बल्कि आंकड़े बता रहे हैं.
आंकड़ों की इस कहानी तक पहुंचने से पहले टीम इंडिया की पारी के बारे में थोड़ा जान लेते हैं. एजबेस्टन में 2 जुलाई से भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ. मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 310 रन बना लिए थे और कप्तान गिल शतक जमा चुके थे. दूसरे दिन टीम इंडिया ने इससे आगे खेलना शुरू किया और गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जमा दिया. उनकी 269 रन की रिकॉर्ड पारी के दम पर टीम इंडिया ने 587 रन बनाए.
हर बार इंग्लैंड ने जीता मैच
अब इंग्लैंड के खिलाफ उसके ही घर में लगभग 600 रन जैसा स्कोर बनाना आसान नहीं है. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में जब भी कोई टीम पहली पारी में इतना बड़ा स्कोर बनाती है तो ज्यादातर मौकों पर या तो उसकी ही जीत होती है या फिर मैच ड्रॉ होता है. ऐसे में टीम इंडिया के 587 रन उसे कुछ सुकून दे सकते हैं. मगर पिछले 3 साल के आंकड़े ये चैन छीन सकते हैं.
असल में 2022 के बाद से ये सिर्फ चौथा मौका है जब इंग्लैंड के खिलाफ किसी टीम ने एक पारी में 550 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया. मगर इससे पहले के तीनों मौकों पर 550 रन से ज्यादा के स्कोर के बावजूद वो मैच अंत में इंग्लैंड ने ही जीते. पाकिस्तान ने 2022 में रावलपिंडी में 579 रन बनाए थे, जबकि उसी साल नॉटिंघम में न्यूजीलैंड ने 553 रन बनाए थे. फिर 2024 में पाकिस्तान ने मुल्तान ने 556 रन बनाए थे. इन स्कोर के बावजूद इन तीनों ही मैच में जीत इंग्लैंड की हुई थी.
टीम इंडिया बदलेगी इतिहास?
अब 587 रन बनाकर जहां टीम इंडिया ने राहत की सांस ली होगी लेकिन ये आंकड़े देखने के बाद कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को टेंशन जरूर हो सकती है. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह की शुरुआत की, उसने जरूर इस इतिहास को बदलने की उम्मीद जगाई होगी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने सिर्फ 77 रन तक ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. आकाश दीप ने पारी के तीसरे ओवर में ही लगातार 2 गेंदों पर बेन डकेट और ऑली पोप के विकेट झटक लिए थे और फिर मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को पवेलियन लौटा दिया था.
इंग्लैंड को चुनौती: टीम इंडिया ने एजबेस्टन में 587 रन बनाए, क्या होगी जीत की राह?