katniमध्यप्रदेश
सतत साधना को मिला सम्मान,लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से गौरवान्वित हुई शिक्षा शोध समिति

सतत साधना को मिला सम्मान,लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से गौरवान्वित हुई शिक्षा शोध समित
कटनी -विगत 34 वर्षों से जिला स्तरीय अंतरशालेय विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन करने का गौरव शिक्षा शोध समिति को प्राप्त होता आया है और इस गौरव को सम्मान देने का कार्य रन फॉर कटनी की टीम ने संपन्न किया l श्री मौसूफ अहमद बिट्टू के नेतृत्व में संपन्न कार्यक्रम में शिक्षा शोध समिति के अध्यक्ष मुकेश चंदेरिया ने अवार्ड प्राप्त करते हुए रन फॉर कटनी की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया l शिक्षा शोध समिति के साथ ही अनेकान्त जैन परिषद, भारत तिब्बत सहयोग मंच, intach, युथ हॉस्टलस एसोसिएशन, जायन्ट्स ग्रुप, लायंस क्लब, हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं अन्य सहयोगी संगठन के साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की l