katniमध्यप्रदेश

गुड़ा कला गाँव से हुआ हाथी के बच्चे का सफल रेस्क्यू कटनी वन अमले और बाधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम ने किया सफल रेस्क्यू

...

गुड़ा कला गाँव से हुआ हाथी के बच्चे का सफल रेस्क्यू कटनी वन अमले और बाधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम ने किया सफल रेस्क्य

कटनी- जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र विलायतकला में मंगलवार सुबह से एक हाथी के डेढ़ वर्ष के बच्चा देखे जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था जिसका आज बांधवगढ़ वन अमला और कटनी का वन अमले ने मौके पर पहुंच सफल रेस्क्यू कर हाथी के बच्चे को पकड़ा गया और बच्चे को कंट्रोल करने के लिए ट्रंकलाइज कर शांत कर बांधवगढ़ ले जाया गया।

वन विभाग के डायरेक्टर अमित दुबे ने बताया कि कल बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भटक कर एक हाथी का बच्चा कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र विलायतकला गुड़ाकला ग्राम के खेते में पहुंच गया था जिसके रेस्क्यू के लिए कल से ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क की वन विभाग की टीम कटनी वन विभाग की टीम के साथ हाथी को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू किया जा रहा था।

 

ओर आज बांधवगढ़ नेशनल पार्क से 4 हाथियों को बुलवाया गया और हाथियों को देख खुद-व- खुद हाथी का बच्चा पास आ गया और उसे कंट्रोल करने के लिए ट्रंकलाइज कर गाड़ी में चढ़ा नेशनल पार्क ले जाया गया है। साथ ही यह भी बताया कि बांधवगढ़ में जो हाथियों की मौत हुई थी वह उसी झुंड हाथी का बच्चा है। और उनसे से ही बिछड़ गया था और वह कटनी वन परिक्षेत्र पहुंच गया था।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button