katniमध्यप्रदेश

सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण के लिए विशेष शिविर का आयोजन, 100 से अधिक शिकायतों का हुआ निराकरण

...

 

सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण के लिए विशेष शिविर का आयोजन, 100 से अधिक शिकायतों का हुआ निराकर

कटनी -जिला कटनी पुलिस द्वारा जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण विशेष शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मौके पर 150 से अधिक शिकायतों को गंभीरता से सुना गया एवं 100 से अधिक शिकायतों का निराकरण किया गया। सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन (भा.पु.से) के नेतृत्व में किया गया।

 

म0प्र0 शासन द्वारा संचालित 181 सीएम हेल्पलाईन पोर्टल प्राप्त शिकायतों मे गंभीर प्रवृत्ति की शिकायतों के निराकरण हेतु शिकायतकर्ताओं से प्रत्यक्ष संवाद किया। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायतकर्ताओं को अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया एवं जनसुनवाई शिविर लगाकर आवेदक/ अनावेदकगणो को समक्ष बुलाकर उनकी समस्या सुनी गयी।

पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने ऐसे प्रकरण जिनमे पुलिस कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है उनमें फरियादियो को समझाईस दी गई, फरियादियों की शिकायतों, उनकी वेदना, कष्ट को सुना एवं पुलिस के प्रति नजरिए को सकारात्मक बनाने की दिशा में पहल की तथा शिकायतों का संतोषजनक निराकरण कराया।

जनसुनवाई में फरियादियों की शिकायतों में उल्लिखित विवरण अनुसार संबधित अनुविभागीय अधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियो को तत्काल फोन के माध्यम से संपर्क कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । सीएम हेल्पलाईन शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण/समाधान करने निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि शासन द्वारा संचालित सीएम हेल्पलाइन 181 की योजना से आमजन को त्वरित लाभ मिल सके।

इसे भी पढ़ें-  शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में कौशल विकास तथा पर्सनालिटी डेवलपमेंट" के ऊपर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण विशेष शिविर आयोजन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button