Latest
समाजसेवी शुभम चतुर्वेदी युवा प्रकोष्ठ के तहसील संयोजक नियुक्त

कटनी। जिले के कैमोर निवासी पंडित शुभम चतुर्वेदी पिता रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद का विजयराघवगढ़ तहसील का तहसील संयोजक नियुक्त किया गया है। ये उपलब्धि शुभम के सामाजिक जनसेवा के कार्यों के कारण मिली है। शुभम पीड़ित मानव सेवा को ईश्वर सेवा मानकर लगातार सामाजिक धार्मिक कार्यों में अपना विशेष योगदान देते है। उनकी सामाजिक जनसेवा से विजयराघवगढ़ विधानसभा और कटनी जिले के पदाधिकारी भी प्रभावित है! परिषद ने विश्वास जताया है की शुभम चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिले के ब्राह्मण समाज में एकता, समता, बंधुत्व और सुरक्षा की भावना जाग्रत होंगी। परिषद ने समाजसेवी शुभम चतुर्वेदी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।